Happy New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी के लिए इस तरह करें खुद को तैयार
Happy New Year 2025 Update: फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन में हैवी ड्रेसेस के बजाए लाइट और वेस्टर्न ड्रेसेस का ज्यादा क्रेज रहेगा। इसमें वेस्टर्न ड्रेसअप या फिर इंडियन ड्रेसेस में कुर्ती व लैगिंग्स ट्राय किया जा सकता है।
Happy New Year 2025 Dressing Tips: दिसंबर की डेट काउंट बढ़ने के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन से लेकर न्यू ईयर के वेलकम के लिए यूथ क्राउड के बीच एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। सभी इस दौरान पार्टियों में शामिल होने के लिए अपने परफेक्ट लुक को लेकर ड्रेस, हेयर स्टाइल, ज्वैलरी आदि के चुनाव में काफी ज्यादा चूजी हो रहें हैं। हो भी क्यों न आखिर इन पार्टियों में लोगों के बीच पॉइंट ऑफ अट्रैक्शन जो बनना है। लेकिन इन सारी तैयारियों के बीच खास ख्याल रखने के जरूरत यह है कि, हमेशा अपनी पर्सनालिटी और कॉम्प्लेक्शन के मुताबिक ही हमें ड्रेस से लेकर हमारे ओवर ऑल मेकअप और लुक का चुनाव करना चाहिए। यहां दी जा रहीं कुछ खास टिप्स को फॉलो कर आप भी इन न्यू ईयर पार्टियों की जान बन सकती हैं।
लाइट ड्रेसेस का रहेगा क्रेज
फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन में हैवी ड्रेसेस के बजाए लाइट और वेस्टर्न ड्रेसेस का ज्यादा क्रेज रहेगा। इसमें वेस्टर्न ड्रेसअप या फिर इंडियन ड्रेसेस में कुर्ती व लैगिंग्स ट्राय किया जा सकता है।
न्यू डिजाइंस वाली बॉडीकॉन ड्रेस न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप पार्टी में साड़ी वियर कर रही है, तो लाइट शेड्स व प्लेन बार्डर की ही चुनें।
गोल्डन पार्टी गाउन
आप इस बार न्यू ईयर पार्टी में लोगों के बीच खास और ट्रेंडी नजर आने के लिए गोल्डन कलर का पार्टी गाउन कैरी कर सकती हैं।
अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक पार्टी के दौरान सिल्क फेब्रिक में शैंपेन गोल्ड शाइनिंग गाउन पहना है। ऑफ शोल्डर ड्रेस में जान्हवी काफी ग्रेसफुल और खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।
थाई-हाई स्लिट गाउन
न्यू ईयर पार्टी के लिए थाई-हाई स्लिट गाउन भी बेहतर ऑप्शन होगा जो आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ एक कॉन्फिडेंट लुक ही प्रदान करेगा। हाल ही में एक पार्टी में अभिनेत्री खुशी कपूर मिनिमल लेयर्स के साथ स्ट्रैपलेस कोर्सेट-फिट साइड थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद आकर्षक नजर आ रहीं थी।
ये ड्रेस नए साल में क्लोजेट का हिस्सा बनने को तैयार है। जिसके साथ मिनिमल एक्सेसरी इस लुक को कंप्लीट करती नजर आती है।
स्ट्रैपलेस ब्लैक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस
इस बार नए साल की पार्टी में आप अगर छा जाना चाहती हैं तो स्ट्रैपलेस ब्लैक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी।
सिने अभिनेत्री मौनी रॉय हाल ही में स्ट्रैपलेस ब्लैक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए स्पॉट हुईं, जिसमें वो अपने लुक से सभी को मात देती हुई नजर आ रहीं थी। थाई स्लीट ड्रेस के साथ स्मोकी आई मेकअ और खुले बाल इस लुक को कंप्लीट करते हैं।
वेलवेट लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस
नए साल के फंक्शन के लिए आप वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर सकती हैं। जिसमें आप किसी भी रंग की वेलवेट लॉन्ग स्कर्ट का चुनाव कर एक परफेक्ट पार्टी लुक पा सकते हैं। एक शो में अनन्या पांडे ने ब्लू वेलवेट लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस पहनी है, जिसे वन शोल्डर ऑफ टॉप के साथ कंप्लीट किया गया था।
इसके साथ हूप्स या नेकलेस जैसे विकल्प के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
पार्टी में रंग जमता है ब्लैक कलर
रंगों की बात करें ब्लैक कलर आल सीजन हिट साबित होता है। विंटर सीजन में ब्लैक कलर फैशन में शुमार है, जिसे गर्ल्स वुमन दोनों कैरी कर सकती है। खासकर नाइट पार्टी हो तो इससे खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यदि ब्लैक कलर न वियर करना चाहे ब्राइट कलर की ड्रेसेस ट्राय करें।
मिनिमल मेहंदी, मेकअप और हेयर का ट्रेंड
आजकल मिनिमल मेहंदी, मेकअप और हेयर का ट्रेंड चल रहा था। अब साल 2025 में लोग सबसे ज्यादा मिनिमल ज्वेलरी को वियर करना पसंद करेंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, एक ग्रेड ऐड करती है। इस तरह की ज्वेलरी मार्केट में आसानी से मिल भी जाती है।
स्टोन वर्क ज्वैलरी
स्टोन वर्क ज्वैलरी 2025 का हिस्सा बन सकती है। जिसे सेलेब्स से लेकर हम लोग भी पहनना पसंद करेंगे।
इसमें डिजाइन और स्टोन वर्क थोड़ा अलग नजर आ सकता है। इसकी वजह से ही कलेक्शन में इसे ऐड किया जा सकता है। इसे पार्टी से लेकर शादी जैसे कई फंक्शन में किसी भी ड्रेस के साथ पहना जा सकता है।
ये है कलर ऑफ द ईयर
मोचा मूस (डवबीं उवनेम) की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।अमेरिका की कंपनी पैनटोन ने इसे 2025 के लिए ‘कलर ऑफ द ईयर’ चुना है। यह हल्का भूरा रंग होता है। लेकिन मोचा मूस रंग की बजाय एक डेजर्ट है। नए साल पर अब जब यह रंग हॉट कलर बन गया है तो वॉर्डरोब का भी हिस्सा बनेगा।
लैदर के लॉन्ग कोट
विंटर सीजन में लैदर के लॉन्ग कोट व लॉन्ग बूट वियर करें, जो ठंड से तो बचाने के साथ ही अच्छा लुक भी देगा। इनकी खासियत है कि यह सभी तरह की ड्रेस पर फबता है। गोल्डन, सिल्वर, ब्लैक व ब्राउन समेत सभी कलर में यह मार्केट में एवलेबल है। आप जिस कलर की ड्रेस पहन रहे हैं, उसी कलर का कोट व बूट कैरी करें तो लुक उभर कर आएगा।
इसके अतिरिक्त हॉइनैक फैशन में शामिल है, जिसे कैरी किया जा सकता है।
पफ पैटर्न में करें बालों को स्टाइल
न्यू ईयर की नाइट पार्टी में इस बार बालों को स्ट्रेट व कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पफ पैटर्न में बालों को स्टाइल प्रदान करें।जैसे पुरानी फिल्मों में हीरोइन अपने बालों को आगे से सवार कर रखती थीं। ध्यान रखें कि आज कल नो मेकअप लुक बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। इसलिए बहुत डार्क मेकअप करने से बचें। साथ ही लाइनर को खास व नया लुक देने के लिए ड्रेस से मेल खाते स्टोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।