Shresta Iyer: आइटम गर्ल बन श्रेयस अय्यर की बहन ने मचाया तहलका, जानें उनके बारे में सबकुछ
Shresta Iyer Song: श्रेयस अय्यर की बहन ने हाल ही में एक आइटम नंबर से फिल्मों में डेब्यू किया है। आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ।;
Shreyas Iyer Sister (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Shresta Iyer Kon Hai: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार परफॉर्मेंस जारी है। लंबे वक्त के बाद उनकी टीम में वापसी हुई और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। उधर, श्रेयस की बहन भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लोगों की वाहवाही लूट रही हैं।
श्रेयस अय्यर की बहन का नाम श्रेष्ठा अय्यर (Shresta Iyer) है, जो सोशल मीडिया के बाद अब बड़े पर्दे पर अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं। दरअसल, श्रेष्ठा अय्यर ने फिल्म सरकारी बच्चा (Sarkari Baccha) से अपना डेब्यू किया है, जिसमें वह आइटम नंबर में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हुई है।
फिल्म जगत में श्रेष्ठा अय्यर का डेब्यू (Shresta Iyer Debut In Film)
भारतीय खिलाड़ी की छोटी बहन श्रेष्ठा अय्यर ((Shresta Iyer) वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर छाई ही रहती हैं, लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर भी अपने हूनर से छा चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म सरकारी बच्चा में आइटम नंबर किया है। इस गाने का नाम है एग्रीमेंट करले (Agreement Karle)।
उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस डांस नंबर को कोरियोग्राफ करने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें ही गाने की पेशकश कर दी गई। ऐसे में श्रेष्ठा ने भी बिना देरी लगाए इस गाने के लिए हां कर दी।
बेहद सपोर्टिव भाई हैं श्रेयस अय्यर
इसके अलावा श्रेष्ठा ने यह भी जानकारी दी कि श्रेयस एक भाई के तौर पर बेहद सपोर्टिव हैं। वो मुझे कुछ भी करने से नहीं रोकते, बस उनकी ये सलाह रहती है कि मैं जो भी करूं उसे लेकर सावधान रहूं।
क्या करती हैं श्रेष्ठा अय्यर (Shresta Iyer Profession)
बात करें श्रेष्ठा अय्यर के प्रोफेशन की तो वह एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। श्रेष्ठा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी डांस के वीडियोज साझा करती रहती हैं। उनके कई वीडियोज भी वायरल हो चुके हैं।
इंटरनेट पर हैं मशहूर
सोशल मीडिया सेंसेशन श्रेष्ठा अय्यर के इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं। वह सोलो डांस वीडियोज के अलावा अपने भाई के साथ भी रील वीडियोज शेयर करती हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लूटाते हैं।
पेट लवर हैं श्रेष्ठा
श्रेष्ठा अय्यर एक पेट लवर भी हैं। वह जानवरों का रेस्क्यू, इलाज और उनके लिए घर ढूंढने में भी मदद करती हैं। इसके लिए उनका इंस्टाग्राम पर we_are_pawerful नाम से एक पेज भी है। जिसके बायो में उन्होंने लिखा, हम जानवरों को चुनते हैं। आइए हम सब मिलकर इन खूबसूरत souls को शक्ति दें। आइए उनकी आवाज बनें और उनके साथ खड़े रहें।