वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को रविदास जन्मस्थली पहुंचे। पीएम मोदी ने मंदिर में संत रविदास के सामने मत्था टेका। इसके बाद जमीन पर बैठकर उन्होंने लंगर का प्रसाद भी चखा। मोदी रविदास मंदिर में प्रधानमंत्री से अधिक एक श्रद्धालु की तरह नजर आए। जिस शिद्दत से उन्होंने मत्था टेका और जितनी सादगी से बैठकर लंगर खाया लोग उन्हें देखते ही रह गए।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, फोटोज...
[su_slider source="media: 10757,10762,10758,10761,10759" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]