#Budget2017: राहुल बोले- ये है शेरो-शायरी वाला बजट, तो लालू ने मोदी को बताया 'इंडियन ट्रंप'

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार (1 फरवरी 2017) को आम बजट पेश किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आम बजट को शेरो-शायरी वाला बजट बताया।

Update:2017-02-01 15:46 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार (1 फरवरी 2017) को आम बजट पेश किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बजट को शेरो-शायरी वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो किसानों के लिए और ना ही युवाओं के लिए बजट में कोई खास काम किया है। नोटबंदी के बाद जो झटका सरकार ने गरीबों, किसानों, व्यापारियों को दिया बजट में उनके लिए कुछ नही किया गया।

राहुल गांधी ने कहा कि हम बजट में कुछ बेहतर घोषणाओं की उम्मीद लगाकर बैठे थे, लेकिन कुछ नहीं मिला। हालांकि राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे के नियमों में बदलाव पर राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी फैसले में सरकार का साथ देगी जो पॉलिटिकल फंडिंग में सुधार और पारदर्शिता लाएगी।

यह भी पढ़ें ...Budget 2017: जेटली ने कहा- 2019 तक बनाए जाएंगे 1 करोड़ घर, सस्ता होगा लोन

क्या बोले बीजेपी प्रेसिडेंट ?

-बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पॉलिटिक्‍स में ट्रांसपरेंसी लाने के 2014 में किए अपने वादे को पूरा किया।

-यह बजट गरीबों और महिलाओं के हित में है।

ममता बनर्जी ने क्या कहा ?

-ममता बनर्जी ने इस बजट को कंट्रोवर्शियल बजट बताया।

-उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से क्लूलेस, यूजलेस, बेसलेस, मिशनलेस, एक्शनलेश और हार्टलेश है।

यह भी पढ़ें ... केंद्र सरकार ने एजुकेशन के लेकर की बड़ी घोषणाएं, नेशनल एंट्रेंस के लिए बनेगी नई बॉडी

लालू यादव ने क्या कहा ?

-राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव ने इस बजट को निराशाजनक बताया।

-उन्होंने कहा कि इसमें जनता जिसे रोटी कपड़ा और मकान की जरूरत है उसके लिए कुछ भी नहीं है।

-बजट में ना तो लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा गया है और ना ही रोजगार का।

-उन्होंने कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से सभी तरह के छोटे-बड़े व्यवसाई मारे गये हैं।

-उनके लिए सरकार ने बजट में कुछ नहीं रखा।

-लालू ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काम कर रहे हैं वैसे ही भारत में पीएम नरेंद्र मोदी।

-लालू ने दोनों को जुड़वा भाई करार दिया।

यह भी पढ़ें ... Budget 2017: वित्त मंत्री ने घटाई इनकम टैक्स की दरें, जानें आपको कितना होगा फायदा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने क्या कहा ?

-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर साल बजट पेश करने की जरूरत क्‍या है?

-क्‍या पिछले साल के बजट की सारी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं।

मायावती ने क्या कहा ?

-बसपा प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार के इस बजट की आलोचना की है

-मायावती ने कहा कि कि जेटली अंग्रेजी में बोल रहे थे ताकी वो इसे समझ ना सकें।

-मायावती ने कहा कि बजट में खास कुछ नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा ?

-केजरीवाल ने इस बजट को आम आदमी पार्टी विरोधी बताया है

-केजरीवाल राजनीतिक पार्टियों के चंदा लेने की कैश लिमिट को 2000 रुपए करने पर इसे गलत बताया है।

-ये बजट पूरी तरह से उनके विरोध में बनाया गया।

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने क्या कहा ?

-मनीष सिसोदिया ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टियों को 2000 रुपए तक कैश लेने की छूट क्यों?

-सब्जीवाला 20 रुपए के लिए कैशलैस हो जाए और पार्टियों को 2000 रुपए कैश लेने की छूट क्यों?

यह भी पढ़ें ... #Budget2017: यहां जानें बजट के बाद क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा ?

-कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेल बजट को मेन बजट में मर्ज करने से उसकी आईडेंटिटी चली गई।

-बड़ी मछली छोटी मछली को निगल गई।

यह भी पढ़ें ... जेटली की घोषणाओं से शेयर बाजार बल्ले-बल्ले, BSE 314 तो NIFTY 84 अंक चढ़ा

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने क्या कहा ?

-कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यह बजट सिर्फ शब्दों का जाल है।

-बजट में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कुछ खास ऐलान नहीं किया गया

-न ही रेलवे को उतना महत्व दिया गया।

-इस बजट से योजनाओं को बढ़ावा देने में सरकारी खर्च बढ़ेगा।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा ?

-रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह बजट हर सेक्टर में जीरो में साबित हुआ।

-जॉब क्रिएशन में जीरो, एग्रीकल्चर ग्रोथ में जीरो, एजुकेशन में जीरो, हेल्थ में जीरो, सोशल सेक्टर में जीरो।

यह भी पढ़ें ... #Budget 2017: राजनीतिक पार्टियों पर मोदी सरकार का डंडा, नहीं ले सकेंगे 2 हजार से ज्‍यादा चंदा

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने क्या कहा ?

-कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने राजनीतिक पार्टियों के चंदे पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में चुनाव कैसे लड़ रही है।

-क्या उन्हें चेक और डिजिटल पेमेंट के जरिए चंदा मिलता है?

Tags:    

Similar News