आगरा ताज महोत्सव को शुरू होने में अब केवल कुछ घंटे ही शेष रह गए है। इस बार महोत्सव के खास होने की वजह है कि ये सिल्वर जुबली मनाने जा रहा है। 25 वें ताज महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। आपके कई मनपसंद कलाकार भी महोत्सव में आने वाले है। जिसमें श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, मोहित चौहान, यूफोरिया के डॉ पलास की धुनों पर दर्शक थिरकेंगे। यहां आने वाले मस्ती के साथ शॉपिंग और आउटिंग का भी मजा लेंगे।
क्या है इस बार के प्रोग्राम
महोत्सव की घोषणा करते हुए इससे जुड़ी खास बातें मंडलायुक्त प्रदीप भटनागर ने बताया।
25 वां महोत्सव का लोग 18- 27 फरवरी तक लुत्फ उठा सकते है।
इस बार कॉमेडी, गीत, संगीत, भजन के साथ ही गोल्फ टूनामेंट भी होगा।
किस दिन क्या होगा?
18 फरवरी को महोत्सव के उद्घाटन के दिन ताजमहल के पास शिल्पग्राम में मोहित चौहान का शो होगा।
19 फरवरी को सेंट जोंस कॉलेज में मोहित चौहान का रॉक शो आयोजित होगा।
20 फरवरी को शिल्पग्राम में ऑल इंडिया मुशायरा होना है।
20 फरवरी को ही भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुति गांधी स्मारक में होगी।
22 फरवरी को फतेहपुर सीकरी में पंडित विश्वमोहन भट्ट की प्रस्तुति होगी।
आगे और भी है.....
23 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
24 फरवरी को फिल्म गायक हरिहरन की प्रस्तुति शिल्पग्राम में होगी।
25 फरवरी को सिंगर श्रेया घोषाल का शो होगा। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है।
26 फरवरी को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव लोगों को हंसाएंगे
27 फरवरी को सिंगर सुनिधि चौहान का शो होगा।
कलाकारों ने ली है अच्छी रकम
महोत्सव में आने वाले कलाकारों को अच्छा मेहनताना मिल रहा है।
इसमें आने के लिए श्रेया घोषाल को 29 लाख, सुनिधि चौहान को 27 लाख रुपए दिए गए है।
रॉक स्टार फेम मोहित चौहान को 25 लाख मिले है।
हरिहरन को 29 लाख और पंडित विश्वमोहन भट्ट को 3.50 लाख रुपए मिले हैं।