Chat Bhandara in Lucknow: लखनऊ में यहाँ लगेगा चाट भंडारा, जानिए कब और कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम
Chat Bhandara in Lucknow: लखनऊ में चाट भंडारा लगने वाला है जहाँ आपको यहाँ की सबसे मशहूर चाट खाने का मौका मिलेगा आइये जानते हैं कब, कहाँ और कितने बजे शुरू होगा ये भंडारा।;
Lucknow Famous Royal Cafe Chat Bhandara (Image Credit-Social Media)
Chat Bhandara in Lucknow: 26 फरवरी को जहां महाशिवरात्रि का पावन पर्व है वहीं लखनऊ में के गोमती नगर में एक ऐसा भंडारा होने वाला है जहां पर पहुंचकर आपको काफी अलग लगने वाला है। क्योंकि यहाँ चाट भंडारा होने वाला है। आइये जानते हैं कहाँ होगा ये भंडारा और क्या होगा इसका समय।
लखनऊ में चाट भंडारा
लखनऊ शहर अपनी स्वादिष्ट चाट के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। लोग यहां दूर दूर से यहाँ की चाट को खाने आते हैं। यहाँ की आलू टिक्की, मटर और बास्केट चाट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। ऐसे में लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ 26 फरवरी को चाट का भंडारा होने वाला है।
लखनऊ की प्रसिद्ध चाट का भंडारा आपको मिलेगा लखनऊ के पत्रकारपुरम में। यहाँ "ग्रैंड ईटिंग प्वाइंट" पर आपको यह भंडारा दोपहर 1:00 बजे से 4:00 तक मिलने वाला है। जहां पर आपको लखनऊ की स्वादिष्ट चाट का स्वाद तो चखने को मिलेगा ही साथ ही इसे भंडारे के रूप में सभी को सर्व किया जायेगा। ऐसे में आप लखनऊ की स्वादिष्ट चाट का लुफ्त उठा सकते हैं।
लखनऊ जहां अपने स्वाद और तहजीब के लिए मशहूर है वहीं पर यह चाट आपको लखनवी अंदाज में पेश की जाएगी। साथ ही साथ अगर आप भी चाट लवर है तो फौरन पहुंच जाइए लखनऊ के पत्रकारपुरम में ग्रैंड ईटिंग प्वाइंट पर जहां आप हो 26 फरवरी को मिलेगा यह चाट भंडारा।
आपको बता दे कि "किंग ऑफ़ चाट के नाम से मशहूर ये शॉप गोमती नगर में भी अब खुल चुकी है। जी हां लखनऊ के टेढ़ी पुलिया के अलावा अब इस शॉप का इनॉग्रेशन लखनऊ के गोमती नगर में भी हो चुका है।