ये हैं वो TOP-6 देश, जहां तेजी से घट रही है जनसंख्या

Update: 2018-07-11 09:46 GMT

नई दिल्ली : आज विश्व जनसंख्या दिवस है संयुक्त राष्ट्र ने 1989 में पहली बार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। साल 2018 में वर्ल्ड पॉप्युलेशन डे की थीम है- परिवार नियोजन हर मनुष्य का अधिकार है। दरअसल, आज तेजी से बढ़ती दुनिया की आबादी ने हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।

ये भी पढ़ें - विश्व जनसंख्या दिवस : CM योगी ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, देखें फोटोज

संयुक्त राष्ट्र की हालिया जारी हुई एक रिपोर्ट की मानें तो आज दुनिया की आबादी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि 2050 में यह 9.7 अरब हो जाएगी. लेकिन वहीँ कुछ देश ऐसे भी हैं जिनकी आबादी पिछले कुछ समय में काफी तेजी से घटी है

आइये देखते हैं कौन से हैं वो टॉप-6 देश-

सीरिया – 9.73 %

कुक आइलैंड्स – 3 %

मोल्दोवा – 1.02%

बुल्गारिया – 0.83%

एस्टोनिया – 0.68%

उक्रेन - 0.64%

 

Similar News