UP BOARD EXAM: पहले दिन कहीं चेहरे पर दिखी खुशी तो कहीं नजर आई टेंशन

यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में दुनिया में आयोजित होने अन्य परीक्षाओं की तुलना में सबसे ज्यादा बच्चे शामिल होते हैं। यूपी बोर्ड 2015-16 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत होने वाले इस एग्जाम में करीब 68 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं ।

Update: 2016-02-17 14:11 GMT

इलाहाबाद: यूपी बोर्ड के एग्जाम गुरुवार से शुरू हो गए। कुछ स्टूडेंट्स के चेहरे पर जहां टेंशन दिखी तो वहीं कुछ काफी कॉन्फिडेंट नजर आए। उन्हें देखकर लग रहा था कि एग्जाम की काफी जमकर तैयारी की है। एग्जाम सेंटर्स पर भी टीचर्स काफी मुस्तैद नजर आए। उन्होंने भी स्टूडेंट्स को पूरी चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया। पेपर हाथ में मिलते ही पर जहां कुछ स्टूडेंट्स के चेहरे खिल गए तो वहीं कुछ मायूस नजर आए।

[su_slider source="media: 10006,10010,10009,10004,10001,10007,10005,10000,10008" data-width="780" data-height="460" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

यूपी बोर्ड के एग्जाम में दुनिया में होने वाले बाकी एग्जामों की तुलना में सबसे ज्यादा बच्चे शामिल होते हैं। यूपी बोर्ड 2015-16 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत होने वाले इस एग्जाम में करीब 68 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

एग्जाम से जुड़ी खास बातें :

- यूपी बोर्ड को दुनिया में सबसे बड़ी एग्जाम माना जाता है।

- इतनी बडी संख्या में किसी देश के एग्जाम में छात्र शामिल नहीं होते।

- इस बार कुल 67 लाख 93 हजार 34 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

- परीक्षा के लिए राज्य में 12 हजार केन्द्र बनाए गए हैं।

- पिछले साल की तुलना में इस साल तीन लाख 69 परीक्षार्थी ज्यादा हैं।

- हाई स्कूल परीक्षा 9 मार्च और इंटर परीक्षा 21 मार्च को खत्म होगी।

Tags:    

Similar News