वाराणसीः काशी की बेटी सोनी चौरसिया का लगातार 124 घंटे कथक नृत्य करके वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के सफर जारी है और उन्होंने मंगलवार की सुबह 11 बजे तक 17 घंटे का सफर तय कर लिया है। सोनी ने पहला ब्रेक आठ घंटे बाद सोमवार की देर रात दो बजे लिया था। सोनी ने महज दस मिनट का ब्रेक लिया था। उसके बाद वह दो बजकर दस मिनट पर वापस मंच पर आ गई। 17 घंटे बाद भी सोनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
सोनी का दूसरा ब्रेक
-सोनी ने रात दो बजे के बाद दूसरा ब्रेक ठीक आठ घंटे बाद मंगलवार सुबह 10:10 पर लिया।
-इस बार सोनी ने 20 मिनट का ब्रेक लिया और बीस मिनट का समय बचा लिया।
-सोनी ने बचाया 50 मिनट
-सोनी को नियमतः हर एक घंटे पर पांच मिनट का रेस्ट मिलता है।
-इस हिसाब से सोनी को अभी तक कुल 80 मिनट रेस्ट के लिए मिला था।
-उन्होंने दो बार के ब्रेक में सिर्फ 30 मिनट ही रेस्ट किया और बाकी 50 मिनट को आगे के लिए सेफ कर लिया है। ताकी आगे जब ज्यादा थकान हो तो वह रेस्ट लेकर अपना टारगेट आसानी से पूरा कर सकें।
सोनी ने लिया लिक्विड
-सोनी के कोच राजेश डोगरा ने बताया कि सोनी रात में दो बजे थोड़ा नींबू पानी और शहद लिया था।
-उसके बाद सुबह अपनी दिनचर्या के अनुसार दो कच्चा लहसून खाया और नींबू, शहद और नारियल पानी पिया।
-सोनी ने खाने के नाम पर सिर्फ ब्रेड लिया है।
यह भी पढ़ें... पंजाबी पॉप का नया सितारा बना बिंदा, ‘वायरलेस’ एलबम से मचा रहे धमाल
ये लोग है डॉक्टर की टीम शामिल
डॉक्टरों की पूरी टीम तैनात है। टीम में नीरज खन्ना, डॉ. शिप्राधर श्रीवास्तव के साथ तीन अन्य डॉक्टर शामिल हैं, जो सोनी का बीच-बीच में हेल्थ चेकअप करेंगे।
माउंट लिट्रा स्कूल में शुरू होगा अभियान
-सोनी ने पिछली बार आर्य महिला पीजी कॉलेज में डांस की थी। इस बार सोनी ने मोहनसराय स्थिल माउंट लिट्रा जी स्कूल को चुना है, जहां पर वह तीन दिन तक लगातार कथक की प्रैक्टिस कर चुकी हैं।
-काशी की जनता को एक बार फिर सोनी से उम्मीद जाग गई है कि वह गिनीज बुक में नाम दर्ज कराकर देश और काशी का सम्मान बढ़ाएंगी।
पिछली बार क्यों टूटा था सपना
-सोनी चौरसिया ने पिछले साल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था, लेकिन असफल हो गईं थीं।
-आर्य महिला पीजी कॉलेज में 14 से 17 नवंबर तक सोनी ने 87 घंटे 18 मिनट तक कथक किया था, लेकिन थकान हो जाने के चलते वह गिर गई थीं।
-वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना टूटा था। इस बार सोनी का मानना है कि वह अपना सपना जरूर पूरा करेंगी।