चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को मरीना बीच पर पूरे सम्मान के साथ दफनाया गया। इसके बाद देश भर में इस बात की चर्चा आरंभ हो गयी की आखिर क्यों जया को दफनाया गया। सोशल मिडिया से लेकर चाय की दुकानों और चौपालों तक यही चर्चा चल रही है। लेकिन किसी को सही कारण नहीं पता ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों हुआ ऐसा।
-जयललिता के राजनैतिक गुरु एमजीआर द्रविड़ परंपरा के जनक पेरियार के शिष्य थे।
-जयललिता ने एमजीआर की तरह ही द्रविड़ परंपरा को अपना लिया था।
-द्रविड़ परंपरा से जुड़े नेता नास्तिक होते हैं। ये ईश्वर को नहीं मानते।
-जयललिता से पहले पेरियार, अन्ना दुरई और एमजीआर को भी दफनाया गया था।
-जयललिता भी यही चाहती थी की उनका अंतिम संस्कार भी द्रविड़ परंपरा से ही हो।