दुनिया के सबसे महंगी टायर जितने में बिकी, उतने मेंं आ जाती फरारी

Update: 2016-06-17 10:22 GMT

दुबई: दुनिया के सबसे महंगे टायर के सेट को दुबई में बेच दिया गया है। इन टायरों पर हीरे जड़े हैं। अरब समाचार एजेंसी के अनुसार टायर बनाने वाली कंपनी ज़ीनसज़ ने महंगे टायर का सेट 6 करोड़ से ज्यादा में बेचे है। टायरों पर 24 कैरेट सोने और हीरे जड़े हैं। उनके टायर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे महंगी सेट होने का सम्मान भी मिल गया है।

कंपनी के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सबसे महंगी टायरों का एक सेट बिक चुका है।

इन टायरों के सेट को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे महंगे टायर सेट के रूप में स्थान दिया गया है। इस कंपनी के संस्थापक हरजीव कांधारी अप्रवासी भारतीय हैं और कंपनी इस रकम को जेनिसेस फाउंडेशन को दान में देगी। टायर निर्माता कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक टायरों पर सोने की कोटिंग उन शिल्पकारों ने की जो अबू धाबी में नए प्रेज़ीडेंशियल पैलेस में भी काम कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News