फीस के मामलों में ये है दुनिया की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी

ब्रिटेन की मशहूर ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। पढ़ाई के साथ-साथ फीस के मामलों में सबसे सस्‍ती विदेशी यूनिवर्सिटीज में शामिल है। ऐसी कई यूनिवर्सिटीज है जिनकी फीस ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुकाबले कई गुना अधिक है।;

Update:2016-09-27 13:07 IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन की मशहूर ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। जितना ही यह पढ़ाई के लिए जाना जाता है उतनी ही छात्रों के बीच सस्ती फीस के लिए पॉपुलर है। ऐसी कई यूनिवर्सिटीज है जिनकी फीस ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुकाबले कई गुना अधिक है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य यूनिवर्सिटी की फीस...

मैसाच्‍युसेट्स इंस्‍टीट्यूट : 32 लाख फीस

एमआईटी में 9 महीने की ट्यूशन फीस $46,400 यानी करीब 30,86316 लाख रुपए है। इसके अलावा गर्मियों के दौरान पढ़ाई के लिए अलग से $15,460 यानी करीब 10,27710 रुपए फीस देनी पड़ती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य यूनिवर्सिटी की फीस...

स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी : 31.5 लाख फीस

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य यूनिवर्सिटी की फीस...

कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी : 30.5 लाख फीस

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य यूनिवर्सिटी की फीस...

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी : 29 लाख फीस

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य यूनिवर्सिटी की फीस...

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी : 14.5 लाख फीस

आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य यूनिवर्सिटी की फीस...

आईआईटी : 2 लाख फीस

स्‍मार्टएसेट डॉट कॉम ने अपनी शोध में पाया है कि ऑक्‍सफोर्ड की ट्यूशन फीस 11 हजार 700 डॉलर करीब 7 लाख 78 हजार है। आपको बता दें कि यह सस्‍ती फीस ब्रिटेन और अन्‍य यूरोपीय देशों के लिए ही है।

Tags:    

Similar News