10 साल की बच्ची की घर में गोली लगने से मौत, लाश को चोरी छिपे जमीन में गाड़ा

यूपी के फिरोजाबाद में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची की घर के अंदर सीने में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Update: 2017-09-27 18:53 GMT
10 साल की बच्ची की घर में गोली लगने से मौत, लाश को चोरी छिपे जमीन में गाड़ा

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची की घर के अंदर सीने में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस और लोगों के डर से बच्ची की लाश को चोरी छिपे ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने उसे जमीन में एक गढ्ढा खोदकर दफन कर दिया। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने लाश को जमीन से खुदवाकर बाहर निकाला और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक बच्ची के परिजन फरार हैं।

यह है मामला

घटना फिरोजाबाद के थाना टूंडला के खेड़ा गांव की है।

जहां एक 10 साल की बच्ची खुशबु की उसके घर में ही गोली लगने से मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई।

परिजनों ने बिना किसी को बताए खुशबु की लाश को घर के पास एक झाड़ियों में गढ्ढा खोदकर दफना दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद से ही परिजन फरार हैं।

घटना की खबर किसी तरह पड़ोसियों को लगी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने खुशबु की लाश को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना को लेकर आस पडोस के लोग इस मामले के रहस्य के बारे में बोलने को तैयार नहीं है।

पुलिस ने इस मामले में मृतक खुशबू के दादा को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें .... शराब पीने के बाद दबंगों ने की फायरिंग, 3 साल की मासूम बच्ची की मौत

क्या कहना है मृतक बच्ची के दादा का ?

मृतक बच्ची खुशबु के दादा का कहना है कि मेरी तो लक्ष्मी चली गई है।

मुझे बहुत दुख है।

मुझे नहीं पता कि उसके साथ कब क्या हुआ।

यह भी पढ़ें .... साध्वी आई थी शादी में आशीर्वाद देने, फायरिंग कर ली 1 की जान, 4 घायल

क्या कहना है पुलिस का ?

एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस के पास सुचना आई थी कि गांव खेड़ा में एक बच्ची की उसके परिवार वालों ने हत्या कर दी है। इस पर थाना टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बच्ची की लाश को जमीन से गढ्ढा खुदवाकर बाहर निकलवाया गया और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि अवैध हथियार की सफाई के दौरान गोली चली होगी। जिसके कारण बच्ची की की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News