रायबरेली: झंडा पकड़ने से टीचर्स ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने दर्ज की शिकायत

Update: 2017-02-17 05:29 GMT

रायबरेली: शहर के एसजेएस पब्लिक स्कूल के एक अध्यापक ने कक्षा 10 के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने मतदाता जागरूकता रैली के दौरान कांग्रेस का झंडा पकड़ लिया, इस पर अध्यापक ने छात्र को इतना पीटा कि उसके मुंह से खून आ गया। छात्र को अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया है।

यह है पूरा मामला

-शहर के एसजेएस पब्लिक स्कूल ने प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली थी।

-रैली के दौरान बच्चों के बगल से निकल रहे कांग्रेस के समर्थकों ने एक बच्चे अंकित को कांग्रेस का झंडा दे दिया।

-जिस पर रैली ख़त्म होने के बाद स्कूल के टीचर प्रमोद व धीरज ने बच्चे की जमकर डंडों से पिटाई कर दी।

-जिसकी वजह से बच्चे के शरीर पर निशान पड़ गए और बच्चे के मुंह से खून आ गया।

-इसके बाद भी परिजनों को सूचना नहीं दी गई, छात्र के दोस्तों द्वारा परिजनों को सूचना देने पर जब घर वाले आए, तो उन्होंने बच्चे का इलाज अस्पताल में करवाया।

-फिलहाल गलती चाहे बच्चे की ही रही हो, पर स्कूल के अध्यापकों द्वारा छात्र को इतनी बेरहमी से पीटना निंदनीय व अमानवीय कृत्य है।

Tags:    

Similar News