यूपी : इस यूनिवर्सिटी में 1500 हिंदुओं ने अपनाया बौद्ध धर्म

Update:2018-10-24 19:38 IST

मेरठ : स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में 1500 हिंदुओं ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की है। कार्यक्रम का आयोजन सुभारती विश्वविद्यालय के संचालक डॉ. अतुल कृष्ण ने किया। कृष्ण कई महीनों से धर्मांतरण का अभियान चला रहे हैं।

ये भी देखें : केरल धर्मांतरण मामले में दायरे से बाहर जा रहा सुप्रीम कोर्ट: ओवैसी

ये भी देखें : रिश्वतखोरी : सना सतीश बाबू कौन है, सीबीआई की रार का किरदार

ये भी देखें : आजम खान : देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति, अल्पसंख्यक बेमियादी डर में

आज के इस कार्यक्रम में डेढ़ हजार लोग बौद्ध धम्म दीक्षा लेने के लिए शामिल हुए और भिक्षुओं के सामने हिंदू धर्म त्याग दिया। इस दौरान अतुल कृष्ण ने परिवार के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया।

आपको बता दें, अतुल कृष्ण ने कुछ समय पहले ही यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ बुद्धिज्म स्टडी आरंभ किया है।

धर्मांतरण अनुष्ठान करने वाले भिक्षु चंद्रकीर्ति कहते हैं कि पिछले दिनों अनुसूचित जाति के दबे कुचले लोगों पर जो अत्याचार हुए यह धर्मांतरण उसी का परिणाम है।

Tags:    

Similar News