फतेहपुर: फतेहपुर के हुसैनगंज थाने के भिटौरा गांगा घाट में साल 1996 में 6 लोगों की हत्या मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाया है। 20 साल बाद आए इस फैसले में तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही उन्हें बीस-बीस हजार का अर्थदंड भी दिया गया है। वहीं सजा का एलान होते ही आरोपियों के परिजनों की आंखें भर आईं।
मामले में अब तक?
-ज्ञात हो कि 20 साल पहले इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
-इस मामले में आठ लोग बरी हो गए थे।
-जबकि मुकदमे के दौरान तीन की मौत हो गई थी।
-एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।
वहीं बीस साल बाद आए इस फैसले ने मृतक के परिजनों को कुछ राहत तो जरूर दी होगी। वहीं बता दें कि ये हत्या रंजिशन हुई थी। हत्यारों ने गंगा घाट के किनारे 6 लोगों को लाठी-ड़ंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और मौत के घाट उतार दिया था।