Aligarh News: परचम पार्टी ने ठाकुर रघुराज सिंह और सीओ के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
Aligarh News:सैयद नाजिम अली बोले- मौजूदा हालात में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के द्वारा मुसलमान के खिलाफ जहर उगलने का काम किया जा रहा है इससे हिंदू मुस्लिम एकता में खटास पैदा हो रही है।;
परचम पार्टी ने ठाकुर रघुराज सिंह और अनुज चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग (photo: social media )
Aligarh News: परचम पार्टी ऑफ इंडिया के द्वारा बीते दिनों अलीगढ़ के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के द्वारा मुस्लिम समुदाय को होली पर तिरपाल ओढ़कर बाहर निकलने वाले बयान को लेकर अलीगढ़ में बखेड़ा खड़ा हो गया है। मुस्लिम समुदाय के अलग-अलग संगठनों व अन्य पार्टियों के द्वारा कटाक्ष करते हुए ठाकुर रघुराज सिंह पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी को लेकर आज अलीगढ़ के जिला कलेक्ट्रेट पर परचम पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश प्रवक्ता सैयद नाजिम अली के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी व अन्य सामाजिक लोगों के द्वारा शिरकत करते हुए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनके द्वारा कहा गया कि जिस तरह से मौजूदा हालात में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के द्वारा मुसलमान के खिलाफ जहर उगलने का काम किया जा रहा है इससे हिंदू मुस्लिम एकता में खटास पैदा हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्जा प्राप्त मंत्री को तत्काल पद से हटाने की आवश्यकता है साथ ही उनके द्वारा संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उनके द्वारा कहा गया कि अनुज चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए। मौजूदा हालातों में जिस तरह से अनुज चौधरी के द्वारा विशेष समुदाय को टारगेट किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुसलमानों की बात को आगे लाने के लिए हमेशा आगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार परचम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नाजिम अली के द्वारा बताया गया मौजूदा समय में जिस तरह से अलग-अलग पार्टियों के द्वारा मुसलमान का वोट लेकर उनकी बात को नहीं रखा जा रहा है। इस दौरान परचम पार्टी ऑफ इंडिया मैदान में है। मुसलमानों की बात को आगे लाने के लिए वह हमेशा आगे रहेगी। 30 करोड़ की मुस्लिम आबादी वाला मुल्क हिंदुस्तान जिसमें सभी धर्म के लोग निवास करते हैं। लेकिन 30 करोड़ की मुस्लिम आबादी को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा बयान बाजी की जा रही है। जिस पर लगाम लगाने के लिए परकम पार्टी ऑफ इंडिया के द्वारा बड़ा अभियान चलाया जाएगा। आज उनके द्वारा एक ज्ञापन माननीय राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम भेजा गया है। जिसमें उनके द्वारा सीओ चौधरी व अलीगढ़ के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो परचम पार्टी ऑफ इंडिया के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन राज्यपाल व राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रेषित
पूरे मामले पर एसीएम सुधीर कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के द्वारा दिए गए बयान को लेकर परचम पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी के द्वारा आज ज्ञापन राज्यपाल व राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रेषित किया , इस आगे भेज दिया जाएगा ।