रोकने वालों को ऊपर पहुंचा देंगे.. BJP सांसद के AMU होली मामले पर बिगड़े बोल
MP Satish Gautam on AMU Holi: सांसद ने कहा कि एएमयू में होली खेलने के किसी की भी अनुमति की जरूरत नहीं है। विगत वर्ष होली पर हिंदू छात्रों पर हमले पर बोलते हुए सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जो भी मारपीट करेगा।;
MP Satish Gautam on AMU Holi: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली खेलने की अनुमति पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले पर अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने कलक्ट्रेट में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि एएमयू में होली जमकर होगी। सभी हिंदू छात्र होली पर्व मनाएंगे। अगर किसी ने भी होली खेलने वालों को रोका या छेड़ा तो उन्हें ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। होली खेलने पर किसी भी हिंदू छात्र को परेशानी आती है तो इसके लिए मैं यहां बैठा हूं।
सांसद ने कहा कि एएमयू में होली खेलने के किसी की भी अनुमति की जरूरत नहीं है। विगत वर्ष होली पर हिंदू छात्रों पर हमले पर बोलते हुए सांसद सतीश गौतम ने कहा कि जो भी मारपीट करेगा। उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी होली पर हिंदू छात्रों को पीटा गया था। एएमयू में अराजकता फैलाने वालों को ऊपर पहुंचाने का सिस्टम भी हमारे पास है। इस मामले में एएमयू वीसी तथा अन्य अफसरों से बात की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विधि छात्र अखिलेश कौशल ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह के आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति मांगी थी। जिसे यूनिवर्सिटी प्रषासन ने नामंजूर कर दिया। इसके बाद से ही बवाल होने लगा। अब तक मामले पर सियासत भी तेज हो गयी है। मामले को बढ़ता देख पुलिस और प्रषासन भी चौकन्नी हो गयी है।
भारतीय करणी सेना ने भी किया ऐलान
बीते दिनों भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने भी ऐलान किया था कि यदि छात्रों को विद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती है तो वह अपनी टीम के साथ दस मार्च को एएमयू परिसर में होली खेलेंगे। वहीं यूनिवर्सिटी परिसर में होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति ने मिलने पर विधि छात्र अखिलेश कौशल ने कहा कि वह यूनिवर्सिटी में होली नहीं मनाएंगे। अपने घर पर ही त्योहार करेंगे।
यूनिवर्सिटी में होली खेलने की रोक नहीं : प्राक्टर
वहीं इस मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर में होली खेलने पर कोई रोक नहीं है। ईद, होली और दीवाली समेत सभी त्योहार परंपरागत रूप से विद्यार्थी मिलकर मनाते हैं। छात्रावासों और सभी विभागों में भी त्योहारों पर आयोजन किये जाते हैं। लेकिन किसी समूह विशेष के लिए कोई समारोह आयोजित नहीं किया जाता है। यूनिवर्सिटी में इस तरह की कोई भी नई परंपरा शुरू करना उचित नहीं है।