Aligarh News: दबंगों ने दम्पति को मारने की दी धमकी, कहा- तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो
Aligarh News: दबंगों ने पीड़ित दम्पति उसके बेटे चंद्रवीर को मारने की धमकी दी और कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। पुलिस और प्रशासन मेरे हाथ में है, जो मैं कहूंगा वही होगा।;
दबंगों ने दम्पति को मारने की दी धमकी, कहा- तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो (Photo- Social Media)
Aligarh News: खैर कोतवाली क्षेत्र के बामोती गांव में बीती 17 फरवरी को दबंग पड़ोसियों द्वारा पड़ोसी के घर में घुसकर लाठी डंडों और तमंचो से हमला बोलते हुए बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। 17 फरवरी की देर रात दबंगों द्वारा घर का दरवाजा खुलवाकर की गईं मारपीट में हाथ और दांत तोड़ने के साथ ही पति-पत्नी घायल हो गए।
घटना के बाद पीड़ित दंपति थाने पहुंचे। और दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। यहां पीड़ित दम्पति ने पुलिस पर दबंग के साठगाठ कर उनके द्वारा दी गई।
तहरीर की जगह दूसरी रिपोर्ट लिखवाकर बदलवाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते दंपति ने दबंगो की गिरफ्तारी नहीं होने पर गांव नहीं जाने का फैसला लेते हुए गांव और घर छोड़ने का ऐलान किया है।तो वही पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने में जुटी है।
ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार दबंग पड़ोसियों द्वारा की गई मारपीट का पूरा मामला बामोती गांव का है। यहां मारपीट में घायल हुए पीड़ित अशोक कुमार ने अपनी विकलांग पत्नी और उसके साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट की घटना को लेकर बताया।कि घटना 17 फरवरी 2025 की देर रात करीब 11:00 की है।
जब दोनों पति-पत्नी अपने घर के अंदर सो रहे थे। तभी दबंग पड़ोसी दो नामजद लोग और उनके परिवार के लोग अपने अपने हाथों में लाठी डंडे और तमंचे लेकर उनके घर के दरवाजे पर पहुंचे। जहां घर का दरवाजा बंद था।जिस पर दबंग पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाते हुए। दरवाजा खोलने के लिए कहा।इस पर उसकी विकलांग पत्नी नीरज देवी अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे। और घर का दरवाजा खोल दिया।
दरवाजा खुलते ही दबंग पड़ोसी उनके घर के अंदर घुस गए और गाली गलौज करते हुए दोनों पति-पत्नी के ऊपर लाठी डंडों और तमंचे की बट व लात घुसो से हमला बोलते हुए बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी। दबंगों द्वारा घर में घुसकर की गई। मारपीट में उसकी पत्नी का हाथ तोड़ दिया। तो वही उसके सिर में डंडा मार कर सिर फोड़ते हुए उसके दांत को तोड़ दिया।जिसके चलते दोनों पति-पत्नी लहूलुहान होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दबंग पड़ोसी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए मौके से चले गए। इस दौरान दोनों पति-पत्नी घायल हालत में कोतवाली पहुंचे और दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दरोगा को तहरीर दी। यहां अशोक कुमार का आरोप है। कि दरोगा ने उनके द्वारा दी गई। रिपोर्ट को बदलवाकर दूसरी रिपोर्ट पर साइन करवा कर अपने पास रखते हुए। सीएचसी खैर मे दोनों पति-पत्नी का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
इस दौरान मुकदमा दर्ज नहीं होते देख पीढ़ीत दंपति ने उत्तर प्रदेश की जनसुनवाई के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत देते हुए। विकलांग पत्नी नीरज ने शिकायत में कहा है। पुलिस द्वारा विपक्षीगणों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
इसी बात को लेकर उसके बेटे चंद्रवीर और दोनों पति-पत्नी को मारने की धमकी दी और कहा तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। पुलिस और प्रशासन मेरे हाथ में है। जो मैं कहूंगा। वही होगा। यही वजह है कि दबंग लोगो की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं करने के चलते। पीड़ित दंपति ने न्याय नहीं मिलता। देख दबंगो की दहशत के चलते गांव नहीं जाने का फैसला लेते हुए। अपना गांव छोड़ने का ऐलान किया है।