Aligarh News: अलीगढ़ में बनेगा यूपी का पहला स्किन बैंक, मरीजों के लिये साबित होगा जीवनदान

Aligarh News: स्किन बैंक में सुरक्षित रखी गई स्किन को सामान्यत: 3-4 सप्ताह तक रखा जा सकता है। यदि इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए तो स्किन को 5 साल तक संरक्षित किया जा सकता है।;

Update:2025-03-08 15:03 IST

अलीगढ़ में बनेगा यूपी का पहला स्किन बैंक (photo: social media )

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में जल्द ही उत्तर प्रदेश का पहला स्किन बैंक स्थापित किया जाएगा। प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने इसके लिए उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (HEFA) को 40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है।

क्या है स्किन बैंक और इसकी जरूरत?

स्किन बैंक में स्किन को सुरक्षित रखा जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे गंभीर रूप से झुलसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा सके। विशेषज्ञों के मुताबिक, किसी व्यक्ति के देहांत के छह घंटे के भीतर उसकी स्किन को सुरक्षित रूप से निकाला जा सकता है।

स्किन बैंक में सुरक्षित रखी गई स्किन को सामान्यत: 3-4 सप्ताह तक रखा जा सकता है। यदि इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए तो स्किन को 5 साल तक संरक्षित किया जा सकता है।

किस हिस्से की स्किन सुरक्षित की जा सकती है?

मृत व्यक्ति के शरीर के कुछ हिस्सों, जैसे कि जांघ, पेट, पीठ, पैर और कमर से 0.018 इंच से 0.005 इंच तक मोटी स्किन को सुरक्षित किया जा सकता है।

झुलसे मरीजों के लिए वरदान साबित होगा स्किन बैंक

जेएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में हर दिन 5-6 झुलसे मरीज पहुंचते हैं, जिनमें से कम से कम दो मरीजों की हालत गंभीर होती है। इनमें से 40 फीसदी झुलसे मरीजों को करीब 3-4 सप्ताह तक भर्ती रहना पड़ता है, जबकि ज्यादा गंभीर मामलों में ऑपरेशन की जरूरत होती है।

दिल्ली रेफर होने से मिलेगी राहत

अब तक स्किन बैंक की सुविधा न होने के कारण गंभीर मरीजों को इलाज के लिए अक्सर दिल्ली रेफर करना पड़ता था। स्किन बैंक बनने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, एटा, कासगंज और फिरोजाबाद के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

अब इन मरीजों को इलाज के लिए नोएडा या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी।

देश का पहला स्किन बैंक कब बना था?

गौरतलब है कि भारत का पहला स्किन बैंक वर्ष 1972 में वाडिया चिल्ड्रन हॉस्पिटल, मुंबई में स्थापित किया गया था। अब यूपी का पहला स्किन बैंक अलीगढ़ में बनने जा रहा है, जो इस क्षेत्र में गंभीर मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा।

Tags:    

Similar News