Aligarh News: प्रतिबंध के बावजूद किराना दुकानों पर बेचा गया जहरीला कुट्टू आटा, लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

Aligarh News: अलीगढ़ में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कई मामले सामने आए हैं। प्रतिबंध के बावजूद यह आटा खुलेआम बेचा जा रहा था।;

Update:2025-02-27 18:56 IST

Aligarh News: महाशिवरात्रि के दूसरे दिन अलीगढ़ में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कई मामले सामने आए हैं। प्रतिबंध के बावजूद यह आटा खुलेआम बेचा जा रहा था, जिससे दर्जनभर लोग बीमार हो गए और कई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और जांच के आदेश दिए गए हैं।

लोग हो रहे फूड पॉइजनिंग का शिकार 

गुरुवार दोपहर थाना देहली गेट और थाना सासनी गेट समेत कई इलाकों में एक दर्जन से अधिक लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के कारण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। पीड़ितों में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं समेत कई लोग शामिल हैं। उन्हें पेट दर्द, उल्टी, दस्त, बेचैनी और शरीर में कंपकंपी जैसी समस्याएं होने लगीं। हालत बिगड़ने पर सभी को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में भरती मरीजों का हो रहा इलाज

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। डीएम संजीव रंजन ने तुरंत एसीएम और फूड सेफ्टी विभाग को जांच के आदेश दिए। एसीएम प्रथम ने बताया कि चार थाना क्षेत्रों से करीब एक दर्जन लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं, जिनमें से ग्यारह में से तीन लोगों को हालत स्थिर होने पर घर भेज दिया गया, जबकि दो बच्चों का बच्चा वार्ड में इलाज जारी है। सात से आठ लोग अभी भी वार्ड नंबर 7 में भर्ती हैं, हालांकि डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

जांच और छापेमारी अभियान शुरू

डीएम ने फूड सेफ्टी विभाग और प्रशासन की टीमों को सभी किराना दुकानों पर छापेमारी के आदेश दिए हैं। खासकर उन होलसेल और रिटेल दुकानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां कुट्टू का आटा बेचा जा रहा था। प्रशासन का कहना है कि कुट्टू के आटे की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित थी, इसके बावजूद इसकी बिक्री हो रही थी। दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम संजीव रंजन ने बीमार लोगों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी दुकानों से कुट्टू के आटे को जब्त कर उसके सैंपल की जांच कराने का आदेश दिया है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद दुकानदारों द्वारा मिलावटी या खराब आटा बेचना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। लोगों ने दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News