Aligarh News: मंगलायतन विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोलोसियम व अथर्वा का सफल समापन!
Aligarh News : मंगलायतन विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव अथर्व एवं योग के साथ-साथ खेलकूद कालीज़ीयम ने इस वर्ष भी विद्यार्थियों में अपार उत्साह लाया। विद्यार्थियों ने खेलकूद कालीज़ीयम में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।;
Aligarh News: मंगलायतन विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव अथर्व एवं योग के साथ-साथ खेलकूद कालीज़ीयम ने इस वर्ष भी विद्यार्थियों में अपार उत्साह लाया। विद्यार्थियों ने खेलकूद कालीज़ीयम में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्हें मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में अपने अंदर छिपे हुनर को निखारने का अवसर मिला। वहीं, अथर्व सांस्कृतिक उत्सव ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता एवं कलात्मकता को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया। जिसमें विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, नाटक, नृत्य में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह बातें कुलपति प्रोफेसर पीके दशोरा ने खेलकूद कालीज़ीयम एवं सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से साझा की।
शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं
उन्होंने पत्रकारों से उत्सव की सफलता एवं आगामी कार्यक्रमों, नई पहल एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। कुलपति ने मानवीवि की गतिविधियों एवं समाज के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा 'ए+ ग्रेड' मिलना इस बात का प्रमाण है कि हम शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं। खेलकूद कालीज़ीयम एवं अथर्व जैसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं।
इस महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के दबाव के बीच टीमवर्क, नेतृत्व और रचनात्मकता जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। स्टार नाइट में बॉलीवुड सिंगर माही की प्रस्तुति ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया है। हम नई शिक्षा नीति अपनाने, उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने आदि पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्रों को वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।