Aligarh News: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने उनके आवास पर किया नजरबंद, जानें पूरा मामला
Aligarh News: प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एएमयू के हिंदू छात्र अखिल कौशल व अन्य हिंदू छात्रों द्वारा 9 मार्च को होली मिलन समारोह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंपस के अंदर करने की अनुमति मांगी गई थी।;
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने उनके आवास पर किया गया नजरबंद (PHOTO: social media )
Aligarh News: 10 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने के ऐलान के मद्देनजर अलीगढ़ पुलिस द्वारा अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान व समस्त टीम को उनके आवास कैंप कार्यालय रिसाल सिंह नगर आईटीआई रोड पर आज तड़के से नजरबंद कर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एएमयू के हिंदू छात्र अखिल कौशल व अन्य हिंदू छात्रों द्वारा 9 मार्च को होली मिलन समारोह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंपस के अंदर करने की अनुमति मांगी गई थी। जिसको एएमयू इंतजामिया द्वारा नकार दिया गया था।
हिंदू छात्रों के समर्थन में अखिल भारतीय करणी सेना ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ़ को दिया था। तथा 10 मार्च रंग भरनी एकादशी के दिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर होली खेलने का ऐलान कर दिया गया था। अखिल भारतीय करणी सेना द्वारा उठाए गए सख्त कदम के बाद एएमयू इंतजामिया को उनके सामने झुकना पड़ा और बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए तिथियों में बदलाव कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर हिंदू छात्रों को होली खेलने की अनुमति दे दी गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा कर दिया
ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद जो उनकी मांग थी उसको विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा कर दिया गया। मगर फिर भी एहतियातन अलीगढ़ पुलिस के द्वारा दो थानों की फोर्स व एक प्लाटून पीएसी की निगरानी में प्रदेश अध्यक्ष व उनकी समस्त टीम को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन मालवीय, प्रदेश महामंत्री उमेश कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदोरिया, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव, जिला महामंत्री संजय जादौन,दलबीर सिंह , संजीव सक्सेना,अंतेश महेश्वरी,आलोक सैनी, मनु ठाकुर,सुंदर राघव, सुमित वाल्मीकि, साहिल वाल्मीकि, छोटू ठाकुर, हिमांशु ठाकुर जय लोधी, भुवनेश राजोरिया,सनी राजोरिया, शरद कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में करनी सैनिक उपस्थित रहे।