एक फौजी ने होमगार्ड के साथ की मारपीट, मामला दर्ज, होगी सख्त कार्यवाही

एक फौजी द्वारा होमगार्ड को पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित होमगार्ड ने अपने साथ मारपीट और लूटपाट किए जाने की तहरीर थाना कोतवाली में दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौजी को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

Update:2017-03-25 17:32 IST

मैनपुरी : एक फौजी ने होमगार्ड को पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित होमगार्ड ने अपने साथ मारपीट और लूटपाट किए जाने की तहरीर थाना कोतवाली में दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौजी को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

क्या था पूरा मामला?

-पीड़ित होमगार्ड का कहना है कि भांवत चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था।

-तभी रेड लाइट होने के बाबजूद भी फौजी जबरन सड़क पार करने लगा और रोके जाने पर भी नहीं रुका।

-इसके बाद फौजी ने अभद्रता और मारपीट करना शुरू कर दिया।

-देखते ही देखते बात काफी बढ़ गई और दोनों के बीच में हाथापाई होने लगी।

-इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

-वहीं मौके पर पहुंची डायल 100 की गाड़ी फौजी को लेकर कोतवाली पहुंची और हवालात में डाल दिया।

फौजी पर मारपीट और लूट का आरोप

-पीड़ित होमगार्ड दिनेश कुमार ने अपने साथ मारपीट और लूट का आरोप लगाया है।

-होमगार्ड ने अपनी सरकारी राइफल को लूटने का आरोप भी फौजी पर लगाया है।

-वहीं पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की बात की है।

-वहीं होमगार्ड के साथ मारपीट और अभद्रता करने वाला व्यक्ति सीआरपीएफ का जवान राजीव यादव बताया जा रहा है।

-वहीं सुनील सक्सेना (एसपी) का कहना है कि इस पूरे मामले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें संबंधित तस्वीरें...

Tags:    

Similar News