रास्ते की मांग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक

रास्ते के निर्माण को लेकर दन्नाहार थानाक्षेत्र के दरबाह गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है।

Written By :  Praveen Pandey
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update: 2021-05-24 11:58 GMT

रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

मैनपुरी। रास्ते के निर्माण को लेकर दन्नाहार थानाक्षेत्र के दरबाह गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। घर से निकलने के लिए रास्ता न होने की वजह से नाराज युवक रामवीर मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया, जिसे नीचे उतारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को काफी मशककत करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक दन्नाहार थानाक्षेत्र के दरबाह गांव निवासी रामवीर के घर तक रास्ता न होने की वजह से उसे काफी दिक्कत हो रही है। रामवीर रास्ते के लिए तहसील का लगातार चक्कर लगा रहा है, लेकिन अधिकारियों के तरफ से रास्ता खुलवाने की जगह केवल आश्वासन ही मिल रहा है। अधिकारियों के इस रवैए से हतास होकर रामवीर ने अपनी मांग मनवाने के लिए टॉवर पर चढ़ने का रास्ता चुना।

रामवीर के टॉवर चढ़ने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आन—फानन में रामवीर को बनाने एसडीएम मय पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जल्द रास्ता खुलवाने का आश्वासन देकर किसी तरह रामवीर को मोबाइल टॉवर से नीचे उतारा।

Tags:    

Similar News