वेश बदलकर आमिर पहुंचे थे काशी, मदद करने वालों को गिफ्ट में दी अंगूठी

Update:2016-03-15 13:14 IST

वाराणसीः भोलेनाथ की नगरी बनारस से यूं तो बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का रिश्ता बहुत पुराना है, लेकिन ये बात तब जगजाहिर हुई जब आमिर थ्री इडियट्स फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी आए थे। इस दौरान उन्होंने वेश बदल कर अपने ननिहाल का पुश्तैनी मकान खोजने का प्रयास किया था।

वह मकान खोजते हुए आदमपुर थाना क्षेत्र के चौहट्टा लाल खां मोहल्ले में पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात हसन रजा से हुई। हसन रजा ही वो शख्स हैं, जिन्होंने आमिर के ननिहाल के मकान ख्वाजा मंजिल का पता बताया और उन्हें वहां तक लेकर गए। बस फिर क्या था यहीं से हसन रजा और आमिर खान की दोस्ती हो गई। आमिर की दोस्ती ऑटो रिक्शा चालक राम लखन से भी हुई, जिसने उन्हें काशी भ्रमण कराया।

हसन रजा (बाएं), आमिर खान (बीच में), रामलखन (दाएं)

आमिर ने बुलाया था मुंबई

-आमिर ने मुंबई लौट कर हसन रजा को एक लेटर भी लिखा था।

-जिसमें उन्होंने रजा को शुक्रिया कहा था।

-आमिर ने रजा और ऑटो ड्राइवर रामलखन को मुंबई भी बुलाया था।

आमिर खान ने लिखी हसन रजा को चिट्ठी

आमिर खान से नाराज हैं हसन रजा

-हसन रजा जरदोजी और मोनोग्राम का काम करते हैं।

-रजा ने newztrack.com से बातचीत में बताया कि उनका पूरा परिवार आमिर खान से ख़ासा नाराज है।

-आमिर पूरी दुनिया में दोस्ती की दुहाई देते हैं, लेकिन वे अपने गरीब दोस्त को भूल गए हैं।

-आमिर न तो रजा को कभी याद करते हैं और न ही फोन करते हैं।

-रजा कहते हैं कि आमिर को फोन करने पर उनका फोन भी नहीं उठता है।

ये भी पढ़ें …

आमिर की ख्वाहिश पर लगा ग्रहण, मां को नहीं दे पाएंगे ख्वाजा मंजिल

आमिर ने गिफ्ट की 5 लोगों को अंगूठी

-हसन रजा ने बताया कि आमिर खान 2009 में वाराणसी आए थे।

-आमिर ने हसन रजा, रामलखन, कायम नवाब, जावेद साहब, लल्लन को अंगूठी गिफ्ट की थी।

-इनमें से कायम नवाब और लल्लन की मौत हो चुकी है।

हसन रजा चाहते हैं आमिर बनवाएं बनारस में मकान

-हसन रजा बताते है कि आमिर ने उनके साथ थ्री इडियट्स फिल्म भी देखी थी।

-रजा ने कहा कि आमिर काशी में अपना मकान बनाएं, इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है।

-रजा का पूरा परिवार चाहता है कि आमिर खान बनारस में अपना मकान बनवाएं।

ये भी पढ़ें …

आमिर ने मनाया मां के साथ बर्थडे, पैतृक घर गिफ्ट करने की जताई इच्‍छा

 

Tags:    

Similar News