यूपी के फर्जी शिक्षक! हुई ऐसी कार्रवाई कि अब लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर

कुछ दिनों पहले ही यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिस दौरान उड़नदस्ता टीम ने एक केंद्र पर छापेमारी के दौरान एक शिक्षक को धर दबोचा जो टीईटी परीक्षार्थियों को नकल करा रहा था हालांकि इसके तुरंत बाद अब शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

Update: 2020-01-10 10:34 GMT

सिद्धार्थनगर: कुछ दिनों पहले ही यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिस दौरान उड़नदस्ता टीम ने एक केंद्र पर छापेमारी के दौरान एक शिक्षक को धर दबोचा जो टीईटी परीक्षार्थियों को नकल करा रहा था हालांकि इसके तुरंत बाद अब शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें—मोदी का मिशन बंगाल: अब ‘दीदी’ को मात देने की तैयारी में भाजपा

आपको बता दें कि अभी हाल के दिनों में 11 और फर्जी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई है इन 11 शिक्षकों को मिलाकर सिद्धार्थनगर जिले में फर्जी शिक्षकों की तादाद 101 हो गई है फर्जी शिक्षकों के बारे में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि 2015/16 में 72 हजार शिक्षकों की जो भर्ती हुई थी उसी भर्ती में गोलमाल करके इन शिक्षकों ने नौकरी हासिल की थी जैसे-जैसे उन्हें एसटीएफ के द्वारा जानकारी मिल रही है 1 शिक्षकों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर रहे हैं।

अभी 5 से 6 शिक्षक और विभागीय रडार पर हैं

सिद्धार्थ नगर सहित जिले के विभिन्न थानों में अब तक 101 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा चुकी है हम बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार अभी 5 से 6 शिक्षक और विभागीय रडार पर हैं इनके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन हो रहा है दोषी पाए जाने पर जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी आपको बताते चलें कि बीते दिनों गोरखपुर से सिद्धार्थनगर के बीएसए कार्यालय में तैनात स्थानों सहित पांच लोगों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें—शर्मनाक: बच्चों का पेट भरने के लिए विधवा ने सिर मुंडवाया, 150 रुपये में बेचे बाल

Tags:    

Similar News