आगरा के अंकित ने कटाया रियो ओलंपिक का टिकट, क्षेत्र में बंटी मिठाइयां

Update:2016-06-26 22:30 IST

आगरा: आगरा वासियों के लिए रविवार का दिन कुछ ज्यादा ही खास रहा। कारण था उनका 'लाल' अंकित ओलंपिक के लिए टिकट पक्का कर चुका है। बाह के भदावर के निवासी अंकित शर्मा ने कजाकिस्तान में चल रहे ओलंपिक के क्वालिफाइंग मुकाबलों में जीत हासिल कर 'रियो ओलंपिक' में अपनी जगह बना ली है।

क्वॉलिफाइंग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन

-एथलीट अंकित शर्मा ने पुरुषों की लंबी कूद प्रतियोगिता में रियो ओलंपिक के लिए टिकट पक्की की है।

-अंकित ने कजाकिस्तान में चल रहे क्वॉलिफाइंग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

-अंकित शर्मा के पिता हरनाथ शर्मा पेशे से शिक्षक हैं।

-अंकित हरनाथ शर्मा के सबसे छोटे बेटे हैं।

देश के लिए पहले भी जीता है पदक

-अंकित शर्मा ने रविवार को 8,19 मीटर की नए रिकार्ड के साथ लान्ग जम्प में गोल्ड मैडल जीता।

-इस कामयाबी के बाद अंकित ओलंपिक में भारत की तरफ से लॉन्ग जम्प में क्वालीफाई करने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।

-इससे पहले भी इस खिलाड़ी ने राज्यस्तरीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।

-अंकित शर्मा मध्य प्रदेश के भोपाल से सांई हॉस्टल के लिए खेलते रहे हैं।

'मुकाबले से पहले था बेचैन'

अपनी जीत के बाद फोन पर बातचीत में अंकित ने कहा, 'मेरा सपना लॉन्ग जम्प में क्वालीफाई कर भारत की ओर से ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है। इससे देश और क्षेत्र का नाम दुनिया में रोशन होगा। मैं खुद का और अपने पिता का सपना पूरा करना चाहता हूं।' अपने भाई प्रवेश शर्मा से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मुकाबले से पहले की रात वो काफी बेचैन थे लेकिन अब काफी खुश हैं।

Tags:    

Similar News