गुस्साई करणी सेना बुलडोजर लेकर पहुंची सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर, हुई तोड़फोड़, पुलिसकर्मी घायल

Agra News: सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना बुलडोजर लेकर पहुंच गई, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया।;

Update:2025-03-26 15:05 IST

आगरा में पुलिस और करणी सेना के बीच भिड़त (फोटो: सोशल मीडिया)

Agra News: आगरा में करणी सेना सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर पहुंचकर बवाल कर रही है। यहां बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो जमकर पथराव हुआ, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

राणा सांगा के बयान को लेकर आक्रोश में है करणी सेना

राज्यसभा में रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर बयान दिया था, जिससे करणी सेना काफी गुस्साई है। इसी वजह से बड़ी संख्या में करणी सेना के सदस्य बुधवार को बुलडोजर लेकर रामजीलाल सुमन के घर की तरफ जाने लगे। लेकिन आगरा-दिल्ली हाईवे पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और कई जगहों पर बैरियर लगाया। हालांकि, सेना इतनी आक्रोशित थी कि पुलिस भी उन्हें रोक नहीं पाई। इसके बाद पुलिस ने रामजीलाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी।

करणी सेना के लोगों ने की तोड़फोड़

करणी सेना के लोग दोपहर करीब 1:30 बजे रामजीलाल सुमन के घर के बाहर पहुंच गए, जहां पुलिस ने बुलडोजर को बाहर ही रोक दिया। लेकिन सेना के कुछ सदस्य जबरदस्ती गेट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। वहां रखी कुर्सियों को उठा-उठाकर फेंकने लगे। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठी से करणी सेना के लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि, तभी प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News