Siddharthnagar News: विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Siddharthnagar News: प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए शेष राम यादव ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की संचालन व्यवस्था में काफी अहम भूमिका होती है। संचालन व्यवस्था में बाकी सदस्यों का भी योगदान महत्वपूर्ण होता है।;

Update:2025-03-29 16:24 IST

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न  (photo: social media ) 

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के प्रशिक्षण हाल में प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में समिति से जुड़ी हुई तमाम जानकारी ट्रेनरो द्वारा दी गई। इस मौके पर प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए शेष राम यादव ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की संचालन व्यवस्था में काफी अहम भूमिका होती है। संचालन व्यवस्था में बाकी सदस्यों का भी योगदान महत्वपूर्ण होता है। 2 वर्ष का कार्यकाल समिति का होता है।

प्रशिक्षण में दी गई तमाम जानकारी

समिति में कुल 15 लोग शामिल होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय में संचालित समस्त योजनाओं, शिक्षण कार्य व अन्य गतिविधियों को लेकर समिति की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को आयोजित होती है। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए सैय्यद नफीस हैदर रिजवी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य समिति से जुड़े अभिभावकों को योजनाओं की क्रियान्वयन एवं पालन करने के बारे में जानकारी देना है। हर माह आयोजित बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाती है।

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि समिति का गठन नियमानुसार किया जाता है। समिति में कुल 15 सदस्यों में चार पदेन सदस्य होते हैं। प्रशिक्षण में एआरपी मुस्ताक अहमद, अनूप पांडे, सुनील कुमार सिंह ,गणेश गौड़, गिरधर पांडे, अब्दुल रहीम, तौकीर हसन रिजवी, जावेद अहमद, महफूजुर रहमान,केके सिंह, दिनेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News