Hardoi News: सांसद ने किया हरदोई स्टेशन का निरीक्षण, कार्य की धीमी गति व ट्रेनों के ठहराव की सही जानकारी ना देने पर नाराज, दिए आवश्यक निर्देश
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण में फाउंडेशन का 57 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।;
Amrit Bharat Station Scheme MP Jaiprakash Rawat inspected Hardoi Station
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत पहुंचे।सांसद जयप्रकाश रावत ने हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण में हरदोई रेलवे स्टेशन पर बन रही नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद जयप्रकाश रावत ने अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल कार्यालय से हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे अधिकारियों को अमृत स्टेशन योजना के कार्य की धीमी गति देख नाराजगी व्यक्त की ओर अक्टूबर 2025 तक कार्य को पूरा कराने के निर्देश जारी किए। सांसद जयप्रकाश ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन निर्माण की गति की समीक्षा के जिस पर रेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हरदोई रेलवे स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण में फाउंडेशन का 57 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।
सांसद जयप्रकाश ने रेल अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश जारी किए। सांसद ने रेल अधिकारियों से ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी जानकारी ली साथ ही सांसद ने कहा कि उनके द्वारा रेल मंत्री से ट्रेनों की ठहराव की माँग पर हरदोई से अच्छा फीडबैक क्यों नहीं जाता है जिस पर एडीआरएम ने बताया कि हरदोई रेलवे स्टेशन से यात्रियों की मांग रेलवे बोर्ड को भेजी है।रेलवे बोर्ड से ट्रेनों का ठहराव लंबित है। सांसद जयप्रकाश रावत ने एक बार फिर आश्वस्त कराते हुए कहा कि वह रेल मंत्री से मुलाकात कर जल्दी ही हरदोई में ट्रेनों के ठहराव की पुनः मांग करेंगे।
शाहजहांपुर छोर पर अंडर पास का प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश
सांसद जयप्रकाश रावत ने गुरसहायगंज सांडी हरदोई रेल लाइन को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी लिए जिस पर एडीआरएम और डिविजनल इंजीनियर सेकंड ने बताया कि सांड़ी रेल लाइन को लेकर डीपीआर रेलवे बोर्ड के पास है रेलवे बोर्ड से स्वीकृति के बाद ही आगे कार्य किया जा सकेगा। सांसद ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत अमृत भारत स्टेशन योजना के मानचित्र में संशोधन कर शाहजहांपुर के और एक अंडर पास के प्रस्ताव को बनाकर स्वीकृत कराने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने कहां की पश्चिम छोर पर अंडरपास बनने से दिव्यांग, वृद्ध यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक पर आने में ज्यादा चलना नहीं होगा और उनको काफी लाभ मिलेगा।सांसद जयप्रकाश रावत को स्थानीय लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग पर तैनाद गेटमैन के द्वारा किए जाने वाले दुर्व्यवहार को लेकर भी कई शिकायत की जिस पर सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए रेल अधिकारियों को रेल कर्मियों की काउंसलिंग कराने के निर्देश जारी किए।
पीआरएस काउंटर पर लगाए एसी,अस्थाई प्रतीक्षालय की भी करे व्यवस्था
हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि हरदोई पीआरएस काउंटर पर एसी को लगवाया जाए जिससे यात्रियों को सरवर के ठप होने की समस्या का सामना न करना पड़े साथ ही स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों के बैठने के लिए अस्थाई प्रतीक्षालय की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। सांसद जयप्रकाश रावत ने रेल अधिकारियों को शाहजहांपुर लखनऊ के बीच संचालित होने वाली मेमों को प्राथमिकता के साथ चलाने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे कि हरदोई से लखनऊ जाने वाले दैनिक यात्रियों को राहत मिल सके। हरदोई पीआरएस काउंटर के बाहर यात्रियों को रिजर्वेशन फॉर्म भरने और बैठने के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश सांसद जयप्रकाश रावत ने रेल अधिकारियों को दिए है। सांसद जयप्रकाश रावत ने रेल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा हरदोई रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए फ्लेक्स के माध्यम से स्टेशन के निर्माण कार्य की जानकारी लगाई जाए।सांसद जयप्रकाश रावत के हरदोई रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आई जिनको दूर करने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए गए हैं।इस मौके पर एडीआरएम एसपी तिवारी, डीईएन सेकंड मनीष शर्मा,एसीएम मनीष शर्मा,एडीईएन पवन मिश्रा, एडीईएन गतिशक्ति ऋषभ दत्त, सीएमआई अम्बुज मिश्रा, एसएस नरसी लाल मीणा,सीआईटी चंद्र शेखर,बबलेश कुमार, जीआरपी प्रभारी जेपी सिंह मौजूद रहे।