Hardoi News: पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, 24 घंटे में मिली पुलिस को बड़ी सफलता
Hardoi News: घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे थे और शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस को दिए थे।;
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। हरदोई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरी व महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत अब स्थिर है। बुधवार-गुरुवार की रात संडीला कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया था वही एक घर में चोरी के दौरान मां बेटी के जग जाने पर बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे थे और शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस को दिए थे।पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती और 24 घंटे के अंदर ही चोरी करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा कॉम्बिंग में गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम,चोरी,नकबजनी,लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संडीला द्वारा उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।
इसी क्रम में थाना बेनीगंज व थाना संडीला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संडीला-बेनीगंज मार्ग पर बरुआ मोड के निकट संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी की तभी एक वैगनआर कार में सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा बरुआ गांव की तरफ कार को मोडकर भागने का प्रयास किया गया। इसी दौरान भागते समय कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गयी।जिसके बाद दो बदमाशो द्वारा कार से निकलकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त मो० वकील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी दानपुरवा जहांगीरावाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया
तथा दूसरे बदमाश पिंकू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकरन थाना सकरन जनपद सीतापुर को पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग करके गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये आभूषण व 02 अदद तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद वैगनआर कार यूपी 32 पीके 4095 बरामद की गई। घायल अभियुक्त मो० वकील अहमद उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी कोथावा ले जाया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना संडीला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थानगांव में एक महिला व उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर कुछ आभूषण लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी थी।