Hardoi News: दो दिनी रोजगार मेले में 77 युवाओं को रोजगार, अनुबंध पर बस चालकों की भर्ती

Hardoi News: इस आयोजन में युवाओं को बस चालक की भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया था।रोजगार मेले में 29 मार्च को 61 अभ्यर्थियों ने बस चालक की परीक्षा को उत्तीर्ण किया था।;

Update:2025-03-30 18:27 IST

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।इस आयोजन में अनुबंध के आधार पर बस चालकों की भर्ती की गई। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लगातार अनुबंध के आधार पर युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रहा है। कुछ माह पूर्व भी राज्य सड़क परिवहन विभाग ने अनुबंध के आधार पर परिचालकों की भर्ती भी की थी जिसमें सैकड़ो युवाओं को रोजगार प्राप्त हुए थे। इसके बाद 29 मार्च व 30 मार्च को राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा हरदोई बस अड्डे पर रोजगार मेले का आयोजन किया था। इस आयोजन में युवाओं को बस चालक की भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया था।रोजगार मेले में 29 मार्च को 61 अभ्यर्थियों ने बस चालक की परीक्षा को उत्तीर्ण किया था।

दूसरे दिन 16 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण

राज्य ड़क परिवहन निगम द्वारा 30 मार्च को हरदोई रोडवेज बस अड्डे पर रोजगार मिले का आयोजन किया जहां दूसरे दिन 24 अभ्यर्थियों ने अनुबंध के आधार पर बस चालक के लिए परीक्षा दी थी जिसमें से 16 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। दो दिवसीय रोजगार मेले में 77 युवाओं को अनुबंध के आधार पर बस चालक के पद पर रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।राज्य सड़क परिवहन विभाग हरदोई के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को बस चालक पद पर कार्यरत कर दिया जाएगा। हरदोई डिपो में बढ़ रही बसों की संख्या को देखते हुए चालकों की आवश्यकता थी जिसको लेकर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जहां अनुबंध के आधार पर बस चालकों की भर्ती की गई है आगे भी राज्य सड़क परिवहन निगम अनुबंध के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती कर युवाओं को रोजगार के अवसर देता रहेगा।

Tags:    

Similar News