Hardoi News: सांसद की मांग पर अब तक नहीं हुआ काठगोदाम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का ठहराव, लखनऊ के लिए तीन घंटे तक यात्रियों को करनी पड़ती है प्रतीक्षा
Hardoi News: रेलवे बोर्ड हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत और मिश्रित सांसद अशोक रावत की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसका खामियाजा हरदोई के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।;
Hardoi News
Hardoi News: मिश्रिख लोकसभा सीट से सांसद अशोक रावत ने वर्ष 2023 में हरदोई से लखनऊ जाने वाले दैनिक यात्रियों को लखनऊ जाने में हो रही असुविधा को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हरदोई में काठगोदाम से चलकर लखनऊ जाने वाली 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। रेलवे बोर्ड की ओर से हरदोई रेलवे स्टेशन से भी ट्रेन के ठहराव को लेकर जानकारी मांगी गई थी। लगभग डेढ़ साल के बाद भी अब तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हो सका है। रेलवे बोर्ड हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत और मिश्रित सांसद अशोक रावत की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसका खामियाजा हरदोई के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।
लखनऊ से प्रतिदिन सैकड़ो दैनिक यात्री हरदोई आते हैं। ऐसे में कार्यालय का कार्य समाप्त होने के बाद यात्रियों को वापस लखनऊ के लिए ट्रेन का तीन घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ता है या फिर यात्रियों को अन्य वैकल्पिक संसाधनों से लखनऊ की यात्रा करनी पड़ती है ऐसे में दैनिक यात्रियों व आम यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ता है। हरदोई से होकर गुजरने वाली 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव हरदोई स्टेशन पर होने से दैनिक यात्रियों छात्रों व आम यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलेगी।वर्तमान समय में लखनऊ जाने के लिए दोपहर में 15910 लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस के दोपहर 3:00 बजे आने के बाद लखनऊ के लिए शाम 6:30 मिनट से पहले कोई भी प्रतिदिन ट्रेन दैनिक यात्रियों व आम यात्रियों के
लिए नहीं उपलब्ध होती है यदि 15044 काठगोदाम लखनऊ का ठहराव हरदोई रेलवे स्टेशन पर मिलता है तो 5:30 पर दैनिक यात्रियों को लखनऊ के लिए एक ट्रेन उपलब्ध होगी जो शाम 7:15 पर यात्रियों को लखनऊ पहुंचाएगी। काठगोदाम लखनऊ के ठहराव से लखनऊ से हरदोई प्रतिदिन सरकारी व प्राइवेट नौकरी करने आने वालों को एक बड़ी राहत मिल जाएगी।
सांसद ने 2023 में की थी ठहराव की माँग
मिश्रिख से सांसद अशोक रावत ने वर्ष 2023 में रेल मंत्री से मुलाकात की और दैनिक यात्रियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा था और काठगोदाम लखनऊ के ठहराव की मांग हरदोई रेलवे स्टेशन पर की थी।सांसद की मांग पर रेलवे बोर्ड द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन से ट्रेन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की थी जिसके जवाब में हरदोई के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को ट्रेन का ठहराव दिए जाने से यात्रियों को सहूलियत को अवगत कराया था लेकिन समय के साथ सांसद की मांग को रेलवे बोर्ड पूरा नहीं कर सका।
हालांकि मुरादाबाद मंडल से लेकर लखनऊ मंडल तक अन्य सांसद व विधायक मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड से कराए हैं लेकिन हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत और मिश्रित लोकसभा क्षेत्र से आने वाले सांसद अशोक रावत द्वारा ट्रेनों के ठहराव की मांग को रेल मंत्री अब तक पूरा नहीं कर सके हैं।सांसदों की मांग केवल कागजों तक सीमित रह गई है।