Hardoi News: सब्जी लेने गए बुजुर्ग के चेहरे पर झोला रखकर काट ली जेब
Hardoi News: सब्जी दूकानदारो ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया लेकिन वह लड़का भागने मे सफल हो गया।पीड़ित ने तहरीर चौकी कोथावा मे देकर न्याय की गुहार लगाई है।;
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा कस्बे मे शनिवार को सब्जी लेने गए वृद्ध युवक की जेब से एक लड़के ने छह हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिए। जेब से हाथ निकालते समय पीड़ित को इसका अहसास हो गया। उसने पैसे लेकर भाग रहे एक लड़के की ओर अन्य लोगो की तरफ इशारा किया। सब्जी दूकानदारो ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया लेकिन वह लड़का भागने मे सफल हो गया।पीड़ित ने तहरीर चौकी कोथावा मे देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के जियनखेड़ा निवासी 76 वर्षीय रामशंकर अवस्थी वर्तमान मे अपने नए मकान कोथावा कस्बे मे रहते है।अवस्थी ने बताया कि वह शनिवार को नइ बाजार मे सब्जी खरीदने के लिए गए हुए थे। इस दौरान वह सब्जी बैठ कर खरीद ही रहे थे। कि इस दौरान एक लड़का आया और उनके सर के आगे झोला रख उनकी कुर्ते की जेब मे हाथ डालकर पैसा निकाल लिया।चोर द्वारा जेब से हाथ निकालते समय उसे अहसास हुआ। टोकने पर एक लड़का बाजार से भागने लगे। पीड़ित ने बताया कि बाजार के कइ लोग चोर का पीछा करते हुए ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरी कोथावा तक पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह चोर सफल रहा।कोतवाल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। अज्ञात चोर को पकड़ कर कार्यवाही की जाएगी।