मंडल रेल प्रबंधक ने किया हरदोई स्टेशन का निरीक्षण, निर्माण कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

Hardoi News: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का मंडल एवं प्रबंधक ने निरीक्षण किया और छुटपुट खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया;

Update:2025-03-27 19:23 IST

Hardoi News (Image From Social Media) 

Hardoi News: मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद ने हरदोई और बालामऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का मंडल एवं प्रबंधक ने निरीक्षण किया और छुटपुट खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद गुरुवार दोपहर 12:00 बजे हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लगभग 1 घंटे तक मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता न करने के निर्देश जारी किए।मंडल रेल प्रबंधक को निरीक्षण के दौरान निर्माण में मिली छुटपुट खामियों को दुरुस्त करने की बात रेल अधिकारियों से कहीं।

मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए गर्मी को देखते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। लगभग 1 घंटे तक निरीक्षण करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक अपनी विशेष ट्रेन से बालामऊ की ओर रवाना हो गए।मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बालामऊ में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूरा करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए दिए।

जीएम के निरीक्षक के मंडल रेल प्रबंधक ने दिए संकेत

मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को देखा और गर्मी के मौसम को देखते हुए रेल अधिकारियों को शीघ्र ही वाटर कूलर की साफ सफाई कराकर चालू करने के निर्देश दिए साथ ही यात्रियों को गर्मी और धूप से बचाने के लिए टीन शेड को शीघ्र प्लेटफार्म पर डलवाने को कहा। मंडल रेल प्रबंधन ने यात्रियों के बैठने के लिए प्लेटफार्म पर पर्याप्त बेंच को डलवाने के निर्देश दिए साथ ही खराब बेंचो को देख मंडल रेल प्रबंधक ने नाराजगी व्यक्त की।

मंडल रेल प्रबंधक ने रेल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द ही नॉर्दर्न रेलवे के रेल महाप्रबंधक का निरीक्षण हरदोई रेलवे स्टेशन पर हो सकता है।उसको देखते हुए तैयारी में जुट जाए। मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को रेल महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर बिल्डिंग की रंगा पुताई कराने और व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद के संकेत से ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही नॉर्दर्न रेलवे के रेल महाप्रबंधक का हरदोई रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण प्रस्तावित है।

Tags:    

Similar News