Hardoi News: हरदोई लखनऊ यात्रा के लिए अब जेब करनी होगी ढेली, 24 मार्च से पढ़ेगा टोल, जारी हुई रेट लिस्ट

Hardoi News: हरदोई से लखनऊ जाने व आने वाले वाहन स्वामियों को अब लखनऊ जाने व आने के लिए फिलहाल एक जगह अभी जेब ढीली करने पड़ेगी;

Update:2025-03-23 12:58 IST

Hardoi News

Hardoi News: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया सोमवार से नवनिर्मित 4 लेन पर बल्लीपुर के पास बने टोल प्लाजा से टोल वसूलना शुरू कर देगा।इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा वाहनों से वसूले जाने वाली रेट लिस्ट को भी तैयार कर लिया है। सोमवार से हरदोई लखनऊ राज्यमार्ग से होकर जाने वाले वाहनों से टोल पड़ना शुरू हो जाएगा। नेशनल हाईवे संख्या 731 पर हरदोई जनपद के बल्लीपुर में बने टोल प्लाजा पर सुबह 8:00 बजे से टोल काम करना शुरू हो जाएगा।

इसके लिए टोल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।टोल पर रेट लिस्ट को भी चस्पा कर दिया गया है। हरदोई से लखनऊ जाने व आने वाले वाहन स्वामियों को अब लखनऊ जाने व आने के लिए फिलहाल एक जगह अभी जेब ढीली करने पड़ेगी हालांकि आने वाले कुछ ही दिनों में वाहन चालकों को हरदोई लखनऊ के बीच दो स्थानों पर टोल देना होगा।

टोल से बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाली को बनवाना होगा पास

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बल्लीपुर टोल प्लाजा किलोमीटर संख्या 189.627 जनपद हरदोई के लिए टोल की दर को निर्धारित कर दिया है।कार जीप वैन या हल्के मोटर वाहनों के लिए सिंगल यात्रा पर 85 रुपये रिटर्न यात्रा एक दिन में पर 130 रुपये मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए 2845 रुपये वाणिज्य वाहनों जो की टोल प्लाजा जनपद के भीतर पंजीकृत हो एकल यात्रा हेतु फीस दर 45 रुपए निर्धारित की गई है।

हल्के वाणिज्य वहां हल्के माल वाहन अथवा मिनी बस के लिए सिंगल यात्रा की दर 140 रुपये रिटर्न यात्रा एक दिन की फीस दर 205 रुपये मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह हेतु दर 4505 रुपये वाणिज्य वाहनों जो की टोल प्लाजा जनपद के भीतर पंजीकृत हो एकल यात्रा हेतु फीस दर ₹70 रुपये निर्धारित की गई है। ट्रक या बस दो धुरी वाले सिंगल यात्रा फीस दर 280 रुपये रिटर्न यात्रा एक दिन में फीस दर 435 रुपये मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक महा हेतु फीस दर 9825 रुपए व वाणिज्य वाहनों जो की टोल प्लाजा जनपद के भीतर पंजीकृत हो एकल यात्रा हेतु फीस दर 145 रुपए निर्धारित की गई है।

तीन धुरी वाले वाणिज्य वहां के लिए सिंगल यात्रा फीस दर 315 रुपए रिटर्न यात्रा 1 दिन में 435 रुपए मासिक पास 50 सिंगल यात्राओं के लिए एक माह हेतु फीस दर 10500 वाणिज्य वाहनों जो की टोल प्लाजा जनपद के भीतर पंजीकृत हो एकल यात्रा हेतु फीस दर 155 रुपए निर्धारित की गई है।इसके साथ अन्य भारी वाहनों के लिए भी अलग-अलग दर को एनएचएआई द्वारा निर्धारित किया गया है।एनएचएआई द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले स्थानीय गैर वाणिज्य वाहनों के लिए मासिक पास की दर 340 रुपए होगी फिलहाल यह दर 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी इसके बाद 1 अप्रैल 2025 से रेट लिस्ट संशोधित होगी।

Tags:    

Similar News