Hardoi News: यूपीएसआरटी दे रहा रोजगार के अवसर, अनुबंध के आधार पर होगी बस चालक और परिचालक की भर्ती
Hardoi News: उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम अनुबंध के आधार पर लगातार बस चालक और परिचालक की भर्तियां कर रहा है...;
Hardoi News Today Recruitment of 300 Drivers on Contract Basis By Road Transport Corporation
Hardoi News: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है।सरकार द्वारा अनुबंध के आधार पर लगातार विभागों में युवाओं को नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार परीक्षा के आधार पर भी युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान कर रही हैं। हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए बयान में कहा था कि अब कांटेक्ट बेस पर नहीं बल्कि सरकार संविदा पर कर्मचारियों को नियुक्त करेगी साथ ही मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी बात कही थी। उत्तर प्रदेश सड़क सड़क परिवहन निगम लगातार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान कर रहा है। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम अनुबंध के आधार पर लगातार बस चालक और परिचालक की भर्तियां कर रहा है।एक बार फिर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा अनुबंध के आधार पर 300 चालकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
यह मिलेगी सुविधा, दो दिन लगेगा रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा अनुबंध के आधार पर बस चालकों की भर्ती होनी है जिसके लिए आवेदन करने वालों के पास 2 साल पुराना हैवी लाइसेंस होना अनिवार्य है साथ ही शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होना और लंबाई 5 फुट 3 इंच होना अनिवार्य है।अनुबंध के आधार पर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम 1.89 प्रति किलोमीटर की दर से चालकों को भुगतान करेगा वही प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी व 5000 किलोमीटर करने पर ₹3000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार द्वारा सरकारी बस चालकों की भांति ही अनुबंध बस चालको को पीएफ यात्रा पास नाइट भत्ता एवं ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी साथी फ्री यात्रा पास व दुर्घटना रहित बस संचालन करने पर अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि रोजगार मेला के आधार पर 29 व 30 मार्च को अनुबंध के आधार पर बस चालकों की भर्ती की जाएंगे। इसके लिए इच्छुक आवेदक कार्यालय में आकर ऑफलाइन या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।