Hardoi News: तीन हज़ार से ज़्यादा स्थानों पर होगा होलिका दहन, एसपी ने सुरक्षा परखी
Hardoi News: हरदोई पुलिस ने भी होली के त्यौहार और उसी दिन पड़ रहे जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली है।;
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: त्यौहार को लेकर शासन प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा हुआ है। हरदोई पुलिस ने भी होली के त्यौहार और उसी दिन पड़ रहे जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली है।हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन स्वयं सुरक्षा की जिम्मेदारी को संभाले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों थाना अध्यक्षों चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता को बरतने के निर्देश जारी किए हैं साथ ही जनपद को कई सेक्टर में भी बांटा गया है। होली को लेकर पुलिस और पीएसी के जवान पूरी मुस्तादी से डटे हुए हैं।हरदोई पुलिस द्वारा धर्म गुरुओं के साथ भी बैठक कर आपसी सौहार्द को बनाए रखने की अपील की है।हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में भ्रमण कर होली को लेकर पुलिस की तैयारी का भी निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद में होलिका दहन स्थल का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।
धर्मगुरुओं ने दो बजे बाद नमाज का दिया आश्वासन
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि होली और जुम्मे की नमाज को लेकर हरदोई पुलिस कई दिनों से तैयारी कर रही है।धर्मगुरुओं और इमाम ने आश्वासन दिया है कि जुम्मे की नमाज दोपहर 2:00 बजे के बाद होगी ताकि दूसरे समुदाय के लोगों को कोई असुविधा न हो। हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजे संचालकों से आग्रह किया गया है कि होली और जुम्मे की नवाज को लेकर किसी भी प्रकार के अश्लील गाने ना बजाए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हरदोई जनपद में कुल 3700 स्थान पर होलिका दहन किया जाएगा जिसका उनके द्वारा स्वयं निरीक्षण किया गया है।होली के दिन पांच जुलूस निकाले जाएंगे जिनके रूट निर्धारित कर दिए गए हैं।पुलिस कर्मियों को होलिका दहन स्थल और जुलूस में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगों से अपील की है की होली और जुम्मे की नमाज को शांति के साथ मनाये।जनपद में शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।