Hardoi News: ब्लॉक के चलते राजधानी समेत दो ट्रेनें हुई प्रभावित, अप पर भी ट्रैक में आई खामी ने बंधित किया ट्रैक

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन की देरी यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा रही हैं।;

Update:2025-03-11 20:57 IST

Hardoi News

Hardoi News: त्योहार से ठीक पहले रेलवे ट्रैक पर चल रहा कार्य यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहा है। ट्रैक पर कार्य के चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से संचालित हो रही हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन पर भी ट्रैक पर चल रहे कार्यों का असर देखने को मिला। मंगलवार को डाउन ट्रैक पर करना रेलवे स्टेशन पर लगे ब्लॉक के चलते 3 ट्रेनें प्रभावित रही जबकि अप ट्रैक पर पॉइंट फेल हो जाने से भी कई ट्रेन प्रभावित हुई। ट्रेनों के प्रभावित होने से रेल यात्रियों पर इसका असर देखने को मिला।हरदोई रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन की देरी यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा रही हैं।

दो घंटे जानता एक्सप्रेस हुई प्रभावित

करना रेलवे स्टेशन पर डाउन ट्रैक पर हो रहा कार्य समय से पूरा न होने के चलते रेल अधिकारियों ने ब्लॉक को बढ़ा दिया जिसका यात्रियों पर देखने को मिला। करना में लगे ब्लॉक के चलते 13152 जम्मू तवी से चलकर कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर के 2:18 से 2 घंटा 33 मिनट की देरी से शाम 4:51 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची थी जहां करना में लगे ब्लॉक के चलते यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन से 1 घंटा 30 मिनट की देरी से लखनऊ की ओर रवाना हुई।

लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस भी करना रेलवे स्टेशन पर लगे ब्लॉक के चलते प्रभावित हुई यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर के 3:03 मिनट से 2 घंटा 23 मिनट की देरी के साथ शाम 5:26 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची थी।यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन से शाम 6:54 मिनट पर लखनऊ की ओर रवाना हुई।यह ट्रेन लगभग 1 घंटा 30 मिनट तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही वही कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से चलकर डिब्रुगढ़ जा रही 20504 राजधानी एक्सप्रेस खड़ी रही।कौड़ा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस लगभग 50 मिनट तक खड़ी रही।

करना रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक के समाप्त होने के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया।डाउन ट्रैक बहाल होते ही करना रेलवे स्टेशन के अप ट्रैक के पॉइंट में तकनीकी खामी आने के चलते ट्रैक बाधित हो गया। ट्रैक के बाधित होने से बनारस से चलकर देहरादून जा रही 15119 जनता एक्सप्रेस लगभग दो घंटे प्रभावित हुई वहीं पीछे आ रही वाराणसी जम्मू तवी 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस लगभग 35 मिनट तक प्रभावित रही।रेल अधिकारियों ने बताया कि पॉइंट में तकनीकी खामी को दूर कर लिया गया है ट्रैक को बहाल कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News