Hardoi News: हरदोई में आबकारी मंत्री के निर्देश पर चौराहों के नाम बदलने का प्रस्ताव हुआ पास, पाँच चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

Hardoi News: आखिरकार हरदोई नगर पालिका ने आबकारी राज्य मंत्री व सदर विधायक नितिन अग्रवाल के निर्देश पर शहर के चार चौराहा के नाम को बदलने के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी है साथी इन चौराहा के सौंदरीकरण को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-03-13 16:56 IST

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में लगातार चौराहा के नाम बदलने की कवायत चल रही थी।शहर के नुमाइश चौराहे का नाम पहले ही बदला जा चुका है। शहर के नुमाइश चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक कर दिया गया जिसके बाद शहर के अन्य चौराहा के नाम बदलने को लेकर भी कवायद तेजी से चल रही थी।आखिरकार हरदोई नगर पालिका ने आबकारी राज्य मंत्री व सदर विधायक नितिन अग्रवाल के निर्देश पर शहर के चार चौराहा के नाम को बदलने के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी है साथी इन चौराहा के सौंदरीकरण को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।

हरदोई नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर के विकास को लेकर चर्चा हुई जिसमें चौराहों के नाम बदलने के साथ चौराहा के जीर्णोद्धार को लेकर भी चर्चा हुई। जल्दी हरदोई के अब चौराहे बदले रूप में नजर आने लगेंगे।

इन चौराहों के बदले जाएँगे नाम

नगर पालिका की हुई बोर्ड बैठक में आबकारी राज्य मंत्री और सदर विधायक नितिन अग्रवाल के निर्देश पर नगर के प्रमुख चौराहा के सौंदरीकरण की योजना पर चर्चा हुई और प्रस्तावों को पास किया गया। बैठक में सिनेमा चौराहे का नाम बदलकर महाराणा प्रताप चौक रखे जाने का प्रस्ताव पास हुआ यहां पर महाराणा प्रताप की मूर्ति को भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के ही जिंदपीर चौराहे का नाम बदलकर मदारी पासी चौक किया जाएगा यहां पर मदारी पासी मूर्ति को भी लगाया जाएगा साथ ही लखनऊ चुंगी का नाम बदलकर अग्रसेन चौक रखा जाएगा यहां पर अग्रसेन की मूर्ति को लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया वही सोल्जर बोर्ड चौराहे पर शहीद सैनिक की मूर्ति स्थापित की जाएगी नगर पालिका में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए।चौराहो के नाम बदलने को लेकर एक बार फिर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Tags:    

Similar News