Hardoi News: आरपीएफ ने छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों को किया जागरूक, ना रहें रेल ट्रैक पर, ट्रेन पर ना करे पत्थरबाजी
Hardoi News: आरपीएफ ने होली के त्योहार को लेकर छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों को किया जागरूक, ना रहें रेल ट्रैक पर, ट्रेन पर ना करे पत्थरबाजी;
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: देश भर में 14 मार्च को होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।होली के त्यौहार को लेकर तैयारियां जोरों पर है।होली का त्योहार और जुम्मा एक साथ पड़ रहा है इसको लेकर शासन से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारी में जुटा हुआ है। लगातार बैठकों का दौर भी जारी है वहीं भारतीय रेल भी होली को लेकर तैयारी में जुटी हुई है।
बीते कुछ महीनो में देखा गया है कि अराजकतत्वों द्वारा भारतीय रेल को निशाना बनाया गया है।अराजकतत्वों द्वारा भारतीय रेल को अलग-अलग तरह से निशाना बनाने की कोशिश की गई। हाल ही में हरदोई के आसपास भी अराजकतत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी पत्थर बोल्ट रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की है।
होली के त्यौहार पर दिल्ली पंजाब हरियाणा में काम कर रहे लोग वापस अपने घर की ओर आते हैं इसको देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष अभियान चलाया है।रेलवे सुरक्षा बल हरदोई द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे गांव में जाकर स्थानीय लोगो को जागरूक करने का काम किया है साथ ही रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह की अराजकता करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
ट्रैक पर पत्थर, बोल्ट सिक्का रखना है अपराध
होली के त्यौहार को देखते हुए बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर उप निरीक्षक संजीव कुमार हमरा कांस्टेबल ऋषभ सिंह ने रेल लाइनों के आसपास के क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम किया।
उप निरीक्षक संजीव कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर किसी भी प्रकार की कोई भी वस्तु ना रखें तथा यात्रा के समय चेन पुलिंग आदि न करें। इससे यात्रियों के साथ रेलवे को असुविधा उठानी पड़ती है।संजीव कुमार ने स्थानीय लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि रेलगाड़िया पर पत्थर बाजी ना करें। ट्रैक पर कोई गिट्टी पत्थर लोहा सिक्का इत्यादि वस्तु ना रखें।
रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक ने रेलवे ट्रैक व सुरक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां भी स्थानीय लोगों को दी।उपनिरीक्षक संजीव कुमार हमरहा कांस्टेबल ऋषभ सिंह ने रेल लाइन के किनारे संचालित हो रहे एक निजी स्कूल में भी जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम किया।
उप निरीक्षक ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक पर गिट्टी पत्थर लोहा या अन्य कोई भी वस्तु रखना अपराध की श्रेणी में आता है। स्वयं जागरूक बने और दूसरों को भी इसको लेकर जागरूक करें। ट्रेन के रेलवे ट्रैक से गुजरते समय ट्रेन पर पत्थर बाजी मिट्टी फेंकना पानी फेंकना का कार्य ना करें यदि कोई भी रेलवे ट्रैक पर कुछ रखता या ट्रेन पर पत्थर बाजी करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध रेल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है।
भारतीय रेल को सुरक्षित रखने में रेलवे सुरक्षा बल का सहयोग करें। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ट्रैक की विशेष सतर्कता को बरतने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी सुरक्षा कर्मियों को स्टेशन परिसर प्लेटफार्म ट्रेनों व संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष सतर्कता को बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।