Hardoi News: पत्रकार की हत्या को लेकर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने व्यक्त किया आक्रोश, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Hardoi News: जनपद में ही अलग-अलग संगठनों ने स्वर्गीय पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या को लेकर विरोध किया और शासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-03-11 14:48 IST

Hardoi News

Hardoi News: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या से प्रदेश के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। जनपद में ही अलग-अलग संगठनों ने स्वर्गीय पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या को लेकर विरोध किया और शासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने भी सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्माण हत्या को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस अधीक्षक व नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौप पत्रकार के हत्या के मामले में दोषियों को फांसी दिए जाने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।

हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो हरदोई पत्रकार एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले जनपद के समस्त पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और बैठक कर स्वर्गीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन भी धारण किया।

परिवार को मेले आर्थिक सहायता, लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून

हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में एक ज्ञापन सौपा।इस ज्ञापन में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है।हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की भी मांग जोर-जोर से की है।सुधांशु मिश्रा ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो।

Tags:    

Similar News