Hardoi News: भारत की जीत पर आम लोगो के साथ जश्न मनाते नजर आए पुलिस अधीक्षक, सोशल मीडिया पर टीम को दी बधाई
Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक ने काम के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे फाइनल मुकाबले को देखा और भारत की जीत के बाद सभी देशवासियों और भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।;
Hardoi News Today Superintendent of Police Celebrated India Victory With Common People Congratulated Team on Social Media
Hardoi News: हरदोई में बीती देर रात तक भारत के चैंपियन ट्रॉफी जीतने का जश्न माना। हरदोई में होली से पहले दीपावली देखने को मिली।लोगों ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था।दोपहर से ही देश के कोने-कोने में इस मैच को लेकर रोमांच देखने को मिल रहा था।कई स्थानों पर एलईडी टीवी को लगाकर लाइव प्रसारण भी किया गया था।
इन सब के बीच हरदोई में पुलिस अधीक्षक की भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन अपने परिवार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को चेयर्स करते नजर आए।हरदोई पुलिस अधीक्षक ने काम के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे फाइनल मुकाबले को देखा और भारत की जीत के बाद सभी देशवासियों और भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।
डीएम चौराहे पर हुई आतिशबाजी
हरदोई पुलिस अधीक्षक का क्रिकेट प्रेम भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में देखने को मिला।हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन अपने परिवार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने मैच को देखे नजर आए। सोशल मीडिया पर हरदोई पुलिस अधीक्षक की फोटो जमकर वायरल हुई। इसके बाद एक बार फिर हरदोई पुलिस अधीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें भारत द्वारा न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शिकस्त देने के बाद जश्न मनाते नजर आए।
हरदोई पुलिस अधीक्षक अपने बच्चों के साथ शहर के डीएम चौराहे पर आतिशबाजी का लुफ्त लेते नजर आए। इस दौरान क्षेत्राधिकार नगर अंकित मिश्रा, शहर कोतवाल संजय त्यागी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आए। इसके साथ ही शहर के कई अन्य स्थानों पर भी भारत की जीत का जश्न देखने को मिला शहर के सिनेमा चौराहे पर युवाओं ने भारत की जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई।