Hardoi News: भारतीय अधिवक्ता परिषद ने मनाया गया महिला दिवस, भेंट किए गए अंग वस्त्र
Hardoi News: न्यायालय परिसर में महिला दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता समाज में महिलाओं के योगदान पर संगोष्ठी रूप में चर्चा की गई।;
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: 8 मार्च को देशभर में महिला दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।महिला दिवस पर देश के सरकारी कार्यालयो में महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया गया साथ ही निजी क्षेत्र में भी महिला दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कई स्थानों पर महिलाओं को उपहार आदि भी वितरण किए गए। इसी क्रम में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद 11 मार्च को महिला दिवस मनाया। इसके पीछे अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने बताया कि 8 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार होने के चलते न्यायालय में अवकाश था जिसके चलते मंगलवार को महिला दिवस को बड़े ही भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त महिला अधिवक्ता संगोष्ठी में उपस्थित रही।महिला अधिवक्ताओं ने बताया की हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के बराबर लगभग पहुंच गई है वहीं न्यायालय में भी अब महिला अधिवक्ताओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महिला अब हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। न्यायालय में महिला अधिवक्ताओं के होने से अपनी फरियाद लेकर न्यायालय पहुंचने वाली महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। महिला अधिवक्ता से अपने मन की बात बिना किसी संकोच के कह पा रही हैं।
अधिवक्ता समाज में महिलाओं के योगदान पर संगोष्ठी रूप में हुई चर्चा
न्यायालय परिसर में महिला दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता समाज में महिलाओं के योगदान पर संगोष्ठी रूप में चर्चा की गई।इस अवसर पर जनपद की प्रथम महिला अधिवक्ता महामहिम श्रीवास्तव व अधिवक्ता परिषद महिला इकाई की प्रमुख हरप्रीत कौर ने सभी महिला अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया इसके साथ ही अधिवक्ता महिलाओं को जागरूक करने का भी काम किया।अधिवक्ता परिषद महिला इकाई की प्रमुख हरप्रीत करने कहा कि महिलाओं को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है।महिलाएं देश के हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।महिलाये अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने से लेकर देश की सेवा तक कार्य कर रही हैं। हरप्रीत कौर ने कहा कि देश में जिस तरह महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उसको रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।