Hardoi News: ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, आरपीएफ ने अस्पताल में कराया भर्ती

Hardoi News: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एंबुलेंस की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया...;

Update:2025-03-20 16:19 IST

Hardoi News Today RPF Helped a Pregnant Woman When She Went Into Labor Pain in The Train

Hardoi News Today: ट्रेन में महिला के प्रसव पीड़ा होने पर आरपीएफ हरदोई ने महिला को एंबुलेंस की सहायता से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत अब स्थिर है।मुरादाबाद कंट्रोल रूम द्वारा हरदोई स्टेशन अधीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गई की 04013 में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल हरदोई द्वारा एंबुलेंस को हरदोई रेलवे स्टेशन पर बुला लिया गया और ट्रेन के हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन अधीक्षक नरसी लाल मीणा और रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल द्वारा पीड़ित महिला को बहतर उपचार के लिए हरदोई रेलवे स्टेशन पर महिला को उतार लिया गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एंबुलेंस की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि मुरादाबाद कंट्रोल से महिला के प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिली थी। महिला को एंबुलेंस की सहायता से महिला जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। महिला के साथ उसका भाई मौजूद है। महिला समस्तीपुर बिहार से दिल्ली के लिए अपने भाई के साथ यात्रा कर रही थी।

बिहार के समस्तीपुर की है रहने वाली है महिला

जयनगर से चलकर आनंद विहार जा रही 04013 के कोच संख्या S10 की सीट संख्या 26 पर एक गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना रेलवे सुरक्षा बल हरदोई को प्राप्त हुई। सूचना लगते ही जैसे ही ट्रेन शाम 5:24 पर हरदोई के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे की तभी आरपीएफ के हेड कांस्टेबल देशराज मीणा व महिला कांस्टेबल अनीता देवी और स्टेशन अधीक्षक नरसी लाल मीणा ने महिला यात्री को अटेंड किया। महिला यात्री बेहोशी की हालत में थी जिसे आरपीएफ द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से ट्रेन से एंबुलेंस तक ले जाया गया। महिला के साथ उसका भाई फूल बाबू सहयात्री के रूप में यात्रा कर रहा था। फूल बाबू ने बताया कि उसकी बहन को आरपीएफ द्वारा महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अब स्थिर है।

Tags:    

Similar News