Hardoi News: हरदोई में अजीत सिंह बब्बन पुनः बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में दौड़ी ख़ुशी की लहर

Hardoi News: चुनाव अधिकारी नरेश वालिया ने हरदोई में पुनः अजीत सिंह बब्बन को हरदोई का भाजपा जिला अध्यक्ष घोषित किया है। जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने के बाद अजीत सिंह बब्बन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।;

Update:2025-03-16 17:15 IST

Hardoi News BJP President (Image From Social Media)

Hardoi News: कई महीनो से उत्तर प्रदेश में भाजपा के जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ था जो कि अब समाप्त हो गया है। प्रदेश के कई जनपदों में भाजपा के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि इन सब के बीच 26 जिलों के अध्यक्ष और महानगर में जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। हरदोई में भी भाजपा के जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो गई है। हरदोई में 17 लोगों ने जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था।इनमें से तीन लोगों में कड़ा मुकाबला माना जा रहा था। आखिरकार आज दोपहर 2:00 बजे चुनाव अधिकारी नरेश बलिया ने हरदोई जिला अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगा दी है। चुनाव अधिकारी नरेश वालिया ने हरदोई में पुनः अजीत सिंह बब्बन को हरदोई का भाजपा जिला अध्यक्ष घोषित किया है। जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने के बाद अजीत सिंह बब्बन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर समर्थकों ने पुनः भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर अजीत सिंह बब्बन को बधाइयां देने का क्रम जारी हो गया।

जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चाओ में थे तीन नाम

सुबह से ही सभी के निगाहें सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल अखबारों और न्यूज वेबसाइट पर लगी हुई थी।भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर दोपहर 2:00 बजे का समय निर्धारित किया गया था।इसके बीच हरदोई जनपद में भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर काफी चर्चाएं देखने को मिली। हरदोई जिला अध्यक्ष के पद को लेकर 17 लोगों ने आवेदन किया था इन आवेदन में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन का नाम भी शामिल था हालांकि इन सब के बीच जिलाध्यक्ष पद को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था। आखिरकार दोपहर 2:00 बजे उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री, सांसद, एमएलसी की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी नरेश वालिया ने घोषणा करते हुए अजीत सिंह बब्बन को पुनः हरदोई भाजपा का जिला अध्यक्ष घोषित किया। भाजपा का पुनः जिला अध्यक्ष बनते ही अजीत सिंह बब्बन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने फूल मालाओं से अजीत सिंह बब्बन को बधाई दी।कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजीत सिंह बब्बन हमेशा कार्यकर्ताओं व जनपद के हित में कार्य करते आ रहे हैं और उम्मीद है कि आगे भी भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के सम्मान और हितों की रक्षा करते हुए जनपद को विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे।

Tags:    

Similar News