Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षकों समेत 64 उपनिरीक्षकों के किए तबादले, मचा हड़कंप

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला लिस्ट से उप निरीक्षकों में हड़कंप मच गया।पुलिस अधीक्षक ने जनपद के प्रत्येक थाने में तबादला किए हैं।;

Update:2025-03-17 16:48 IST

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: होली का त्योहार समाप्त होते ही हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने महकमें में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं।पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती देर रात निरीक्षक से लेकर उप निरीक्षकों तक के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला लिस्ट से उप निरीक्षकों में हड़कंप मच गया।पुलिस अधीक्षक ने जनपद के प्रत्येक थाने में तबादला किए हैं।

पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावित नियंत्रण को बनाए रखने के लिए यह तबादले किए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा तबादला लिस्ट जारी करने के साथ ही तत्काल रवानगी के भी निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पश्चिमी के साथ समस्त क्षेत्राधिकारियों को दिए हैं।पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में हरदोई शहर कोतवाली से तीन उपनिरीक्षकों के तबादले हुए हैं जबकि देहात कोतवाली से भी पुलिस अधीक्षक ने तीन उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र को बदल दिया है।

एक निरीक्षक व दो उपनिरीक्षक को भेजा गया पुलिस लाइन

बीती रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दो निरीक्षक समेत 64 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी पैरवी सेल में तैनात निरीक्षक मारकंडेय सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना अतरौली बनाया है जबकि प्रभारी निरीक्षक थाना अतरौली निर्भय कुमार सिंह को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेज दिया है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक दृगपाल सिंह गौर को थाना अध्यक्ष अरवल से प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेजा है वहीं उप निरीक्षक कैलाश चंद्र यादव को थाना अतरौली से प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए तबादलों से महक में हड़कंप मच गया। हरदोई पुलिस अधीक्षक लगातार महकमें में फेरबदल करते रहते हैं जिससे कि अपराध और अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके हालांकि पुलिस अधीक्षक के यह तबादले अपराध और अपराधियों को रोकने में कितने कामयाब होंगे यह देखने वाली बात होगी।

Tags:    

Similar News