Hardoi News: जम्मूतवी व कानपुर जाने वाले यात्रियों को झटका, 42 दिन निरस्त रहेंगी दो जोड़ी पैसेंजर व एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन
Hardoi News: रेल प्रशासन ने अपनी यात्रियों को एक बार फिर जोर का झटका धीरे से दे दिया है...;
Hardoi News Today Passenger and Express Trains Going to Jammu Tawi and Kanpur Will Remain Cancelled for 42 Days
Hardoi News: रेल प्रशासन ने अपनी यात्रियों को एक बार फिर जोर का झटका धीरे से दे दिया है। इस बार रेल प्रशासन द्वारा बालामऊ से संचालित होने वाली दो जोड़ी पैसेंजर को निरस्त कर दिया है व बालामऊ हरदोई से होकर जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग को परिवर्तन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।रेल प्रशासन के निर्देश के बाद कानपुर और जम्मू जाने वाले रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेल प्रशासन द्वारा कानपुर लखनऊ झांसी ऐशबाग क्षेत्र पर मेगा ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लेकर कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। यह कार्य 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक चलेगा जिसको लेकर रेल प्रशासन ने दर्जनों ट्रेनों को निरस्,त शॉर्ट टर्मिनेट व मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
हरदोई में निरस्त रहेगी जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश में बालामऊ से होकर जाने वाली 54325 सीतापुर वाया बालामऊ कानपुर पैसेंजर को 20 मार्च से 30 अप्रैल तक के लिए निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं वही डाउन में 54326 कानपुर वाया सीतापुर पैसेंजर को 21 मार्च से 1 मई तक निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।रेल प्रशासन की ओर से 54335-36 बालामऊ कानपुर बालामऊ पैसेंजर को 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक निरस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही रेल प्रशासन द्वारा जम्मूतवी से चलकर कानपुर वाया हरदोई बालामऊ जाने वाली 12470 जम्मूतवी कानपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया है यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग अंबाला दिल्ली इटावा के रास्ते कानपुर संचालित की जाएगी रेल प्रशासन द्वारा इस ट्रेन को 20, 25, 27 मार्च व 1, 3, 8, 10,15, 17 22, 24, 29 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलाने के निर्देश जारी किए हैं अप में 12469 कानपुर जम्मूतवी वाया बालामऊ हरदोई को परिवर्तित मार्ग से चलने के निर्देश जारी हुए है यह ट्रेन 21, 26 ,28 मार्च व 2,4,9 ,11 ,16,18, 23, 25 ,30 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग कानपुर इटावा दिल्ली अंबाला के रास्ते संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।12469-70 कानपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस बालामऊ और हरदोई में निरस्त रहेगी।रेल अधिकारियों ने बताया कि कानपुर में रेल प्रशासन द्वारा प्रस्तावित कार्य को लेकर ट्रेनों को निरस्त व मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित करने के निर्देश जारी हुए हैं जिसको लेकर सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है। रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा पर रेल अधिकारियों ने खेद व्यक्त किया है।