Hardoi News: पुलिस के ऑपरेशन स्माइल के तहत मानव तस्करी का किया बड़ा खुलासा, एक बच्चा बरामद, तीन गिरफ्तार
Hardoi News: हरदोई पुलिस टीम द्वारा तेलंगाना से 3 वर्षीय ऋतिक को सकुशल बरामद कर हवाई जहाज के माध्यम से हरदोई लेकर पहुंचे और बच्चे को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।;
Hardoi News Today Police Operation Smile Human Trafficking Revelation Child Rescued Three Arrested
Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन इस्माइल के अंतर्गत हरदोई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।हरदोई पुलिस ने शादी समारोह से गायब हुए 3 वर्षीय मासूम बच्चे को तेलंगाना से सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही हरदोई पुलिस ने मानव तस्करी में शामिल तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है।यह तीनों अभियुक्त हरदोई व सीतापुर से बच्चों का अपहरण कर उन्हें पहले दिल्ली और फिर दिल्ली से तेलंगाना आंध्र प्रदेश में बेचने का काम करते थे। इसके एवज में इन्हें एक तय रकम दी जाती थी। पुलिस पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उनके द्वारा एक बच्चा हरदोई से व दो बच्चे सीतापुर जनपद से उठाकर तेलंगाना में बेचे गए हैं। हरदोई पुलिस टीम द्वारा तेलंगाना से 3 वर्षीय ऋतिक को सकुशल बरामद कर हवाई जहाज के माध्यम से हरदोई लेकर पहुंचे और बच्चे को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रंग रूप के आधार पर होती थी कीमत तय
21 फरवरी 2025 को अतरौली थाने पर पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के ग्राम गोरी कला में शादी में आया 3 वर्षीय ऋतिक अचानक से लापता हो गया है। पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी।हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत लापता बच्चों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व मोबाइल सर्विलांस की मदद से अपहरण हुए बच्चे ऋतिक के संबंध में अभय वर्मा व उमाशंकर की मामले संदिग्धता पाई।पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ में बताया गया कि हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र से एक बच्चा व जनपद सीतापुर से दो बच्चों समेत कुल तीन बच्चों को एक थाना अटरिया में शादी समारोह से आर्यन उम्र 3 वर्ष थाना बिसंवा से कार्तिक मौर्य उम्र तीन वर्ष और हरदोई से ऋतिक को चोरी कर दिल्ली में रह रही महिला सोनिया को दे दिए।
सोनिया द्वारा विजयवाड़ा में रहने वाली शारदा हसीना व बिजली को बेच देती थी।सोनिया नाम की महिला को पूछताछ के आधार पर जब पुलिस ने बुलवाया तो सोनिया नाम की महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बच्चों को तेलंगाना में शारदा के माध्यम से बचने के लिए भेजा गया है। हरदोई पुलिस द्वारा तत्काल मासूम की बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार के निर्देशन में एक पुलिस टीम तेलंगाना रवाना कर दी गई। सोनिया द्वारा चोरी किए गए तीनों बच्चों को जिसमें हरदोई के बच्चे को शारदा के माध्यम से तेलंगाना में अज्ञात व्यक्ति को बेचा गया था व सीतापुर के दो बच्चे जिनमें से एक को राजमुंद्री एक को विजयवाड़ा में बेचा गया है। उक्त दोनों बच्चों की बरामदगी हेतु पुलिस की एक टीम वहां मौजूद थीं जिनकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा।तेलंगाना आंध्र प्रदेश पहुंची हरदोई पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर ऋतिक नाम के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया तथा मौके से पठान मुमताज उर्फ हसीना विक्कोल बिजली व मुंडावती शारदा फरार हो गई। पुलिस टीम द्वारा बच्चों को हवाई जहाज के माध्यम से हरदोई लाया गया।
सीतापुर के दोनों बच्चों की बरामदगी हेतु टीम वहां पर अभी भी कार्यरत है।पुलिस पूछताछ में बताया गया कि बच्चों को चोरी करने के बाद उन्हें पांच-पांच लाख रुपए में बेच दिया जाता था। पुलिस द्वारा मानव तस्करी के मामले में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस द्वारा अभय वर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी अलायपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर, उमाशंकर पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद रावत निवासी ग्राम शाहपुर थाना महगवां जनपद लखनऊ व सोनिया उर्फ सुनीता पत्नी राजकुमार शर्मा निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह बच्चा चोरी करने का कार्य करते हैं शादी मेला व भीड़भाड़ वाले स्थान पर रैकी कर बच्चों को चॉकलेट दिलाने मोबाइल दिखाने के नाम पर बहला फ़ुसलाकर कर ले जाते हैं और उनकी फोटो रंग रूप के आधार पर बच्चों की कीमत तय की जाती है। फिलहाल पुलिस अब इस पूरे गैंग को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।